मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान से भाजपा नेतृत्व बेहद खफा है। आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह का पद खतरे में है। माना जा रहा है कि उन्हें मोहन यादव कैबिनेट से इस्तीफा देने को कहा जा सकता है या फिर बर्खास्त भी किया जा सकता है। इससे पहले हाई कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
अपने मंत्री से सीएम मोहन यादव भी नाराज हैं। देर रात मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के साथ बैठक की। इसमें विजय शाह को लेकर मंथन किया गया। इसके बाद सीएम ऑफिस के सोशल हैंडल से हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करने की बात कही गई। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी विजय शाह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।
FIR दर्ज, कई गंभीर धाराएं
हाई कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर के मानपुर पुलिस थाने में विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितिका वासल ने कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने का कृत्य), धारा 196 (1) (बी) (अलग-अलग समुदायों के आपसी सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला ऐसा कृत्य जिससे सार्वजनिक शांति भंग होती हो या भंग होने की आशंका हो) और धारा 197 (1) (सी) (किसी समुदाय के सदस्य को लेकर ऐसी बात कहना जिससे अलग-अलग समुदायों के आपसी सद्भाव पर विपरीत असर पड़ता हो या उनके बीच शत्रुता या घृणा या दुर्भावना की भावना पनपती हो या पनपने की आशंका हो) के तहत दर्ज की गई है।
देशभर में गुस्सा
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रीफिंग सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी एवं वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह देती थी। ये दोनों सैन्य अधिकारियों को इस दौरान पूरे देश में काफी सराहना मिली। लेकिन, मध्य प्रदेश में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया, जिसके पूरे देश में विरोध हो रहा है।
क्या कहा था विजय शाह ने?
विजय शाह ने महू में आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तान पर गरजते हुए कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बातें कह बैठे। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हमला करने वालों को जवाब देने के लिए पीएम मोदी ने ‘उनकी बहन’ को ही भेजा। उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने (पाकिस्तानी आतंकियों) हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे। उन कटे-पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ही ऐसी-तैसी कराई। उन्होंने कपड़े उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने उनके घर भेजा। मोदी जी उनके कपड़े तो नहीं उतार सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।’
कर्नल सोफिया पर मंत्री का बयान निंदनीय: कांग्रेस
मध्यप्रदेश के जनजातीय मामलों के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर अशोभनीय बयान को लेकर सियासी घमासान मच गया है। कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया है कि विजय शाह का बयान भाजपा की विकृत मानसिकता को दर्शाता है। मंत्री के बयान को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने देश भर में प्रदर्शन किए।
विजय शाह ने बयान पर मांगी माफी
अपने बयान पर उपजे विवाद, हाई कोर्ट की फटकार और पार्टी में ऐक्शन पर मंथन के बीच विजय शाह बार-बार माफी मांगने में जुटे हैं। रात को एक बार फिर उन्होंने एक वीडियो जारी करके माफी मांगी। मंत्री ने कहा’ ‘हाल में मेरे दिए गए बयान से हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं, बल्कि माफी चाहता हूं।’ शाह ने कर्नल सोफिया को ‘देश की बहन’ करार दिया और कहा कि उन्होंने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर काम किया है। उन्होंने कहा, ‘वह हमारी सगी बहन से भी अधिक सम्मानित हैं।’