उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में एक पति पर अपनी पत्नी का मर्डर करने का आरोप लगा है। महिला का शव मिलने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। फरार पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की ओर से कई टीमों का गठन किया जा चुका है।
घरेलू कलह में पति पर पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगा है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। शुक्रवार रात कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर बक्सौरा में हरिशंकर का 44 वर्षीय पत्नी मुनेश देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसके बाद उसने दुपट्टे से पत्नी का गला घोंट दिया। घर में मौजूद बेटी ने मामले की जानकारी ताऊ व ताई को दी। उसके बाद परिजन मुनेश को निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका मुनेश के बेटे अभिनव ने बताया पिता का परिवार से कोई लगाव नहीं था।
वह आए दिन मां व बहन संगीता से लड़ाई-झगड़ा करते रहते थे। इसके चलते बीते कई वर्ष से वह गांव बरखेड़ा पांडे स्थित मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा है। बेटी ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग आठ बजे जब उसने मम्मी व पापा के बीच चीख-पुकार सुनी। वह नीचे आई, तो देखा पापा मम्मी के गले में दुपट्टा बांधकर कमरे में खींचकर ले जा रहे थे।
सीओ काशीपुर, दीपक सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। बताया कि पोस्टमार्टम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई है। कहना था कि बच्चे पिता पर आरोप लगा रहे हैं और आरोपी फरार है। सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।