SSP के जनता दरबार में पीड़ित को नहीं मिली राहत, थाने और चौकी में उलझा मामला, पीड़ित चक्कर लगाकर परेशान

0
272

भूत प्रेत का साया बताकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए हड़पने का मामला उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के जनता दरबार में सामने आया, लेकिन जनता दरबार में आए फरियादी को अभी तक कोई राहत भरी खबर नहीं मिली। जहां पुलिस को मामले का संज्ञान लेना चाहिए था वहां पुलिस पीड़ित को चौकी ओर थानों के चक्कर लगवाकर उसे परेशान कर चुकी है। जिससे पीड़ित व्यक्ति की एसएसपी के जनता दरबार से उम्मीद खत्म होती नजर आ रही है।

आपको बता दे कि उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा काशीपुर में मंगलवार को जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याओं को सुना जाता है और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया जाता है। इसी को सुनकर काशीपुर के छीना फार्म निवासी जगदीश सैनी पुत्र रामस्वरूप भी अपनी फरियाद लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सामने पहुंच गए। जहां जगदीश सैनी ने बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व उसका बेटा लंबे समय से बीमार चल रहा था कि दो व्यक्तियों ने उसे उसके बेटे पर दैत्यों का काला साया होने की बात कही। जिसके बाद दोनों उसे, उसकी पत्नी और बेटे को चैती चौराहे के समीप खोखरा मंदिर वाली रोड पर एक व्यक्ति घर ले गए। जहां दोनों लोगों ने दो अन्य लोगों से उनकी मुलाकात करवाई। जिसमें एक व्यक्ति को उन्होंने महाराज बताया।

पीड़ित ने बताया कि लोगों ने उन्हें उनके बेटे पर भूत प्रेत का साया होने की बात कही और पूजा स्थल पर रात्रि के समय बुला लिया। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि रात्रि में उक्त लोग उन्हें शमशान घाट ले गए। जहां उन्होंने उनके बेटे की जल्द पूजा नहीं होने पर मृत्यु हो जाने की बात कही। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि आरोपियों द्वारा उन्हें सम्मोहित कर अलग-अलग समय में उनसे करीब 60 लाख रुपए हड़प लिए गए, लेकिन इसके बाद भी उसके बेटे की तबीयत सही नहीं हुई। जिसके बाद जब उसके द्वारा उक्त लोगों से पैसे वापस मांगे गए तो आरोपियों ने उसे पैसे देने से मना कर दिया और महाराज नामक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की बात कही पीड़ित ने बताया कि आरोपी महाराज की मृत्यु अभी नहीं हुई है, जबकि वह जीवित है।

पीड़ित द्वारा एसएसपी के जनता दरबार में शिकायत देने के बाद मामले की जांच काशीपुर के टांडा उज्जैन चौकी इंचार्ज सुनील सुतेडी को दी गई। लेकिन पुलिस की लापरवाही तब सामने आई जब 2 अप्रैल को मिली जांच 22 अप्रैल को यह कहकर आईटीआई थाने में भेज दी गई की घटनास्थल आईटीआई थाना क्षेत्र का है। जिसके बाद से मामले की जांच आईटीआई थाने के एसआई प्रकाश चंद के पास लंबे समय से लंबित है। जिसमें अभी तक ना ही कोई जांच शुरू की गई और ना ही मामले में कोई मुकदमा दर्ज किया गया।

वही जब इस मामले में आईटीआई थाने के एसआई प्रकाश चंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। जिसमें जांच की जाएगी और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

थाने और चौकी के चक्कर लगाकर परेशान हुआ फरियादी

पुलिस के पास कोई ऐसे ही नहीं जाना चाहता है, जब समस्या सर पर आती है तो सबसे पहले पीड़ित व्यक्ति पुलिस से मदद की गुहार लगाता है, लेकिन उधम सिंह नगर के मुखिया के जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी को चौकी और थानों के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जहां पीड़ित की सुनवाई करने की जगह अभी पुलिस खुद ही नहीं समझ पा रही है कि मामला चौकी का है या थाने का। अब ऐसे में गलती क्या उस इंसान की है, जिसे कुछ ठगो के द्वारा सम्मोहित कर उससे लाखों की रकम ऐठ ली गई और उसे कंगाल कर दिया गया। क्या एसएसपी के जनता दरबार में आए फरियादी को अपनी समस्या के लिए यूं ही भटकना पड़ेगा या फिर फरियादी की समस्या का कोई समाधान होगा? क्योंकि उम्मीद से जनता दरबार में आए फरियादी को पुलिस से कार्यवाही की पूरी उम्मीद थी, जो अब उसे खत्म होती हुई नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here