Thursday, April 3, 2025

Buy now

spot_img

चार्ज मिलते ही इस दरोगा ने अपराध पर रोक लगाने के लिए शुरू की T-20 पारी।

(महेंद्र सिंह) गदरपुर के नवनियुक्त थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने गदरपुर थाने का चार्ज संभालते ही एक बड़ी कार्रवाई करते हुये जुए के अड्डे पर छापा मारकर 8 रहीसजादो को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

बता दें कि गदरपुर में जुए का कारोबार काफी लंबे समय से फल फूल रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन दुबे पर रोक लगाने में नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा था। वहीं बाजपुर के थाना अध्यक्ष की कमान संभालते ही कमलेश भट्ट ने मुख्य मार्ग स्थित एमएस प्रॉपर्टी के कार्यालय पर छापेमारी की। जहां पुलिस ने 8 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। पुलिस द्वारा सभी की तलाशी लेने पर मौके से 1 लाख 40 हजार की नगदी 7 मोबाइल फोन और 5 ताश की गड्डी बरामद हुई।

इस दौरान थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि आगे नशे पर रोक लगाने के लिए पुलिस कार्यवाही करेगी।

  • गिरफ्ताशुदा अभियुक्त
  • (1)- महेन्द्र सुखीजा पुत्र सोहन लाल सुखीजा निवासी ज्ञान विहार थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर 
  • (2)- राजकुमार उर्फ राजू पुत्र नरेन्द्र पाल निवासी आवास विकास थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर 
  • (3) – मकसूद अली पुत्र गौहर अली निवासी रामजीवनपुर न 01, थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर 
  • (4)- गुरमेज सिंह पुत्र कश्मीर सिहं निवासी तेजा फौजा थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर 
  • (5)- अफसर अली पुत्र नन्हे मिया निवासी ग्राम ड्रोंगपुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर 
  • (6) – दिलपुकार पुत्र अब्दुल सलाम निवासी वार्ड न0 08, थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर 
  • (7)- युसुफ अली पुत्र खुशीर्द अली निवासी महतोष थाना गदरपुर जिला उधम सिहं नगर 
  • (8)-बुद्ध खाँ पुत्र खान बहादुर निवासी वार्ड न० 1 करतारपुर रोड गदरपुर, उधम सिंह नगर 
  • बरामद माल का विवरण
  • (1)1,40,510/- (एक लाख चालीस हजार पाँच सौ दस रूपये नकद
  • (2) 05 ताश की गड्डिया
  • (3) 07 मोबाईल फोन
  • पुलिस टीम
  • 1. SO श्री कमलेश भट्ट
  • 2. SI श्री राहुल राठी, थाना गदरपुर
  • 3. कानि 527 विमल टम्टा, थाना गदरपुर
  • 4. कानि0 75 कैलाश चन्द्र, थाना गदरपुर
  • 5. कानि० 1130 दर्शन सिहं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!