उत्तराखंड के उधमसिंहनगर से 14 साल की हिंदू लड़की का अपहरण, 80 CCTV कैमरे, 7 राज्यों में छापे के बाद दानिश गिरफ्तार

0
1469

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में एक 14 साल की हिंदू लड़की को भगाने के आरोप में पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर लिया है। दानिश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 80 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। यही नहीं, एसएसपी की ओर से गठित टीमों ने उत्तर प्रदेश-यूपी, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली, हरियाणा सहित 7 शहरों में छापेमारी की। पुलिस को मिली गोपनीय टिप के बाद दानिश आखिरकार गिरफ्तार हो गया।

उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में केलाखेड़ा थाना क्षेत्र से 14 वर्ष की नाबालिग को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है साथ ही उसका अपहरण करने वाले आरोपी 21 वर्ष के दानिश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेज दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि 28 अप्रैल को केलाखेड़ा थाना क्षेत्र से 14 वर्ष की हिंदू नाबालिग लड़की लापता हुई थी।

शिकायत पर पुलिस ने तत्काल केस दर्ज किया था। जांच में सामने आया था कि दानिश अली पुत्र सफीक, निवासी रामनगर, थाना केलाखेड़ा बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दानिश के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था। इस घटना के खुलासे को लेकर चार विशेष टीमों का गठन किया गया।

इसके अलावा,एसओजी और सर्विलांस की मदद भी ली गई थी। बेहतर पुलिसिंग करते हुए इन टीमों ने आरोपी दानिश को दोराहा के पास से सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया साथ ही नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसएसपी ने केलाखेड़ा थाने की टीम को 10 हजार तथा सर्विलांस की टीम को 5 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। साथ ही टीमों को शाबासी दी।

जानिए क्या था पूरा मामला

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में स्थित बाजपुर में 28 अप्रैल को केलाखेड़ा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग गायब हुई थी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। दानिश पर आरोप लगा था कि ये नाबालिग को अपने साथ ले गया है जिसके बाद क्षेत्र की फिजां खराब होने लगी थी। कुछ समय पहले रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा और विहिप के लोगों ने थाना गेट पर धरना प्रदर्शन किया था तथा पुलिस को अल्टीमेटम भी दिया था। 29 दिनों के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी।

दानिश की तलाश में खंगाले 80 सीसीटीवी कैमरे-7 राज्यों में छापेमारी

पुलिस टीम की ओर से आरोपी दानिश की तलाश में पुलिस ने लगभग 80 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जो अपहृता के संभावित रास्ते में लगे थे। इसके अतिरिक्त, संदिग्धों, अपहृता और उनके परिजनों से संबंधित लगभग 75 मोबाइल नंबरों की सीडीआर को भी जांचा। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में भी लगातार छापेमारी की गई।

हाईकोर्ट जाने की फिराक में था आरोपी दानिश

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चूंकि आरोपी दानिश को पुलिस जगह जगह ढूंढ रही थी और वह बालिग था लेकिन लड़की नाबालिग थी ऐसे में किसी ने उसको जानकारी दी कि अगर वह किसी तरह हाईकोर्ट पहंुच गया तो उसको न्यायालय से राहत मिल सकती है ऐसे में दानिश नाबालिग के साथ हाईकोर्ट जा रहा था कि पुलिस ने उसको दोराहा पर पकड़ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here