पतंजलि योगपीठ में इलाज के नाम पर पूर्व प्रधानाचार्य से 1.87 लाख की ठगी, साइबर सेल पहुंचा मामला

0
241

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य से इलाज के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसके पद पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है, वही साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम पिपलिया, थाना बाजपुर निवासी और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉक्टर बृजभूषण पाठक से पतंजलि योगपीठ में इलाज कराने के नाम पर 1,87,400 रुपए की ठगी कर ली गई। डॉ. पाठक को इलाज के लिए पतंजलि योगपीठ का लेटरहेड, गेट पास, बुकिंग कन्फर्मेशन और पेमेंट डिटेल्स जैसी फर्जी दस्तावेज भेजी गईं, जिन पर उन्होंने भरोसा कर लिया। उन्हें इलाज के अलग-अलग चरणों में निर्धारित राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा गया।

उन्होंने पहली किस्त 82,800 की 6 मई 2025 को इंडसइंड बैंक के एक खाते में ट्रांसफर की। इसके बाद 8 मई को 25,300 फेडरल बैंक खाते में और फिर 22 मई को 30,300 की तीसरी किस्त भेजी। अंतिम किस्त 49,000 की 26 मार्च को यूको बैंक खाते में भेजी गई। सभी चरणों की राशि ट्रांसफर करने के बाद संबंधित मोबाइल नंबर बंद हो गया, जिसके बाद डॉ. पाठक को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत मामले की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और साथ ही साइबर सेल, रुद्रपुर में भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह मामला ऑनलाइन धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं की एक और मिसाल है, जिसमें अपराधी नामी संस्थानों का सहारा लेकर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। साइबर सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here