नहीं सुलझा 5838 एकड़ भूमि का मामला
बाजपुर के लोगों से विचार विमर्श के बाद बनेगी आगामी आंदोलन की योजना -बाजवा
भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि बाजपुर के 5838 एकड़ भूमि के छीने गए भूमि धरी अधिकारों को 5 वर्ष से भी अधिक का समय हो गया है व भूमिधरी अधिकारों को लेकर संघर्ष करते हुए भूमि बचाओ मुहिम को आगामी 1 जून के दिन 5 वर्ष पूरे हो जाएंगे, लेकिन सरकार द्वारा छीने गए भूमिधरी अधिकारों को आश्वासनों के बावजूद भी वापस नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 1 जून 2020 को शुरू की गई भूमि बचाओ मुहिम बाजपुर के 5838 एकड़ भूमि के भूमिहारी अधिकारों को लेकर संघर्ष कर रही है इस बीच 18 महीने तक लगातार तहसील परिसर में धरना भी दिया गया। जिसे तीन महीने के आश्वासन पर स्थगित किया गया था। आश्वासन को भी आगामी 17 जून को पांच माह पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।
इसी संबंध में सरकार को वादा याद दिलाने के उद्देश्य से 1 जून को 2 घंटे का सांकेतिक उपवास तहसील परिसर में किया जाएगा और आगामी दिनों में बाजपुर के लोगों के साथ विचार विमर्श के बाद आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी। जब तक बाजपुर के हजारों परिवारों के अधिकार वापस नहीं मिल जाते तब तक संघर्ष जारी रहेगा।