रात के अंधेरे में अपने प्रेमियों से संग थीं दो सगी बहनें, गांववालों की पड़ गई नजर; जानें फिर

0
698

एक गांव में दिलचस्प वाकया सामने आया है। दो सगी बहनों के प्रेमी उनसे मिलने फतेहपुर से उनके गांव आए थे। तभी ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ बंधक बना लिया। पंचायत के बाद मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ‘लाइव हिन्दुस्तान’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के थाना प्रभारी सरधुवा राम सिंह ने बताया, 28 मई की रात दो युवकों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर हल्का इंचार्ज चंद्रमणि पांडेय पुलिस बल के साथ गए थे। फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले 20 वर्षीय अजय निषाद और 21 वर्षीय रोहित निषाद का सरधुवा की दो सगी बहनों 21 वर्षीय नेहा और 20 वर्षीय प्राची से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों युवक अपनी प्रेमिकाओं से मिलने रात के अंधेरे में उनके गांव आए थे। वे चुपके से आए थे। लोगों से छिपते-छिपाते वे अपनी प्रेमिकाओं के पास पहुंचे थे। दोनों सगी बहनें उन्हें मिलीं। इसके बाद वे चारों एक साथ थे। चारों को एक साथ गांववालों ने देख लिया।

वे अचानक वहां पहुंच गए। गांववालों ने चारों से वहां एक साथ होने की वजह पूछी। चारों सकपका गए। वे कोई जवाब नहीं दे सके। अंत में चारों के प्रेम प्रसंग की सच्चाई सबके सामने आ गई। गांववालों ने रात के अंधेरे में युवकों के गांव में आने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया और उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद गांववालों ने कहा कि यदि उनके बीच वास्तव में प्रेम है तो फिर शादी कर लें। गांववालों की बात सुन चारों दंग रह गए।

दोनों युवक, युवतियों के ननिहाल के रहने वाले हैं। प्रेमिकाओं के गांव में पकड़ जाने की बात उनके घरवालों को भी बताई गई। काफी देर तक दोनों पक्ष से बातें चलती रहीं। आखिरकार दोनों जोड़ों की शादी कराने को लेकर उनके बीच सहमति बन गई। गांववालों ने मंदिर में शादी का इंतजाम कर दिया। दोनों सगी बहनों की उनके प्रेमियों से शादी करा दी गई। गांववाले आपसी रजामंदी से कोर्ट मैरिज और शादी करने की बात कह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here