30 साल के प्रेमी संग फरार हुई सास, जाते-जाते चार बहुओं के गहने भी समेटकर ले गई

0
911

एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां चार शादीशुदा बेटों की मां अपने 30 साल के युवक के प्यार में पड़ कर फरार हो गई। यहां तक घर छोड़ने से पहले महिला ने बहुओं की जेवर भी अपने साथ ले गई। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक ये मामला उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के जखौरा थाना क्षेत्र का है। एक गांव के रहने वाले बुजुर्ग ने बताया कि उनकी पत्नी का 30 साल के युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। करीब 20 दिन पहले वह प्रेमी संग फरार हो गई। आरोप है कि महिला ने बहुओं के कीमती जेवर भी चुराकर अपने साथ ले गई। इसे लेकर पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद वह सीएम योगी को पत्र लिखकर दर्द बयां किया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर उनसे भी न्याय की गुहार लगाई है।

उधर, इस मामले के लेकर प्रेमी की बीवी का कहना है कि पति के कारण पूरा परिवार उजड़ गया है। उसके कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। महिला ने भी पुलिस से मांग की है कि पति को ढूंढा जाए। वहीं, ये मामला ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। साथ ही पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह महिला और उसके प्रेमी को ढूंढने में जुटी है। फिलहाल दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है।

बुलंदशहर में पत्नी को प्रेमी संग आशीर्वाद देकर भेजा

उधर, बुलंदशहर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया बाद में उसे पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी संग भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने बताया कि अहमदगढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम फतेहगढ़ राजू नामक व्यक्ति का विवाह कस्बा अहमदगढ़ निवासी अंजलि के साथ पांच वर्ष पूर्व संपन्न हुआ था। उसके तीन पुत्रियां भी है।

राजू की पत्नी अंजलि का प्रेम संबंध पड़ोस में रहने वाले निशांत उर्फ गोलू नामक युवक के साथ पिछले चार वर्षों से चल रहा था। 28 मई को राजू ने अंजलि को गोलू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया था। राजू दोनों को सीधे अहमदगढ़ थाने लेकर पहुंचा जहां पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रहने की सहमति थाने में दे दी और पत्नी और प्रेमी के सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here