CM धामी का बड़ा ऐक्शन,हरिद्वार में 54 करोड़ के जमीन घोटाला मामले में 12 अफसरों पर गिरी गाज

0
363

उत्तराखंड के हरिद्वार में 54 करोड़ के जमीन घोटाला मामले में बड़ा ऐक्शन हुआ है। प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने इस केस से जुड़े 12 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इन अधिकारियों में वरिष्ठ IAS और PCS अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि यह घोटाला नगर निगम की ओर से कम कीमत वाली जमीन को ज्यादा दाम पर खरीदने से जुड़ा है।

क्या है पूरा मामला?

पहले आपको बताते हैं कि पूरा मामला दरअसल है क्या। यह केस हरिद्वार नगर निगम की ओर से खरीदी गई 35 बीघा जमीन से जुड़ा है। बताया गया कि यह जमीन शहर के पास एख कूड़े के ढेर के पास है। यह जमीन मूलरूप से खेती-किसानी से जुड़ी है। अब इस मामले में आरोप है कि इस जमीन की न तो कोई उपयोगिता थी और न ही तत्काल कोई जरूरत थी। इसके बाद भी देहरादून नगर निगम ने इसे 54 करोड़ में खरीद लिया।

इसमें खास बात यह है कि जमीन का सर्किल रेट उस वक्त करीब 6 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर था,कीमत के हिसाब से यह लगभग 15 करोड़ की होनी चाहिए थी,लेकिन इसे ज्यादा कीमत पर खरीदा गया यानी 54 करोड़ में इसकी खरीद हुई। इसमें यह भी आरोप है कि प्रक्रिया में टेंडर की कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई गई जोकि सरकारी खरीद नियमों का सीधा उल्लंघन माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here