देहरादून में चलाएंगे हवा में उड़ने वाली बस,नितिन गडकरी किस नए प्लान पर काम कर रहे?

0
322

उत्तराखंड में जाम की बहुत समस्या है,खासकर देहरादून के अंदर। मैं यहां कई बार हेलीकॉप्टर और सड़क से आते वक्त यह देख चुका हूं। मेरा सपना है कि यहां हवा में चलने वाली डबल डेकर बस चलाऊं, जिसमें करीब डेढ़ सौ लोग एक साथ सफर कर सकें। मैंने मुख्यमंत्री को कहा है कि वे इसका प्रस्ताव भेजें। मंगलवार को ग्राफिक एरा डीम्ड विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि हमें जाम को समस्या मानकर उसे झेलने की बजाय समाधान निकालना होगा। क्योंकि, समस्या को अवसर मानकर उसके लिए बेहतर विकल्प खोजने वाले ही सफल होते हैं। जो लोग अवसर को समस्या बना देते हैं, उनसे बचना चाहिए। फाइनेंशियल ऑडिट की तरह परफॉर्मेंस ऑडिट भी होना चाहिए। जो परफॉर्म नहीं करते, उनकी छुट्टी कर देनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों से कहा कि नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनें। उन्होंने आगे कहा कि आज हर क्षेत्र में तकनीक का विकास हो रहा है। ना तो कोई वस्तु बेकार होती है और ना ही कोई व्यक्ति। कहीं ना कहीं उनका इस्तेमाल जरूर होता है।

गडकरी ने कहा कि हाईड्रोजन भविष्य का ईंधन है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला, मुख्य संरक्षक आरसी घनशाला, लक्ष्मी घनशाला, कुलाधिपति डॉ. वीके सारस्वत आदि मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नए हाईवे और वर्ल्ड क्लास एक्सप्रेस-वे, पर्यावरण अनुकूल परिवहन में डिजिटल इनोवेशन के क्षेत्र में अमूल्य कार्यों के लिए डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। इसके अलावा ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन डॉ. राखी घनसाला सहित कई लोगों को डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी की मानद उपाधि दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here