उत्तराखंड में IPL फाइनल के बाद विवाद: युवकों के बीच मारपीट, 7 सिक्ख यात्री अरेस्ट

0
827

उत्तराखंड के कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार देर रात आईपीएल के फाइनल मैच का रिजल्ट आते ही सिक्ख यात्रियों और स्थानीय युवाओं के बीच पेट्रोल पम्प के समीप अचानक किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सिक्ख यात्रियों ने तलवार से हमला कर स्थानीय युवकों को घायल कर दिया। स्थानीय युवाओं के हल्ला मचाने के बाद सिक्ख यात्री बाइक के साथ रुद्रप्रयाग की ओर फरार हो गये।

मामले को लेकर युवकों ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत लिखाई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि साइलेंसर से तेज आवाज करने पर स्थानीय युवाओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से बाइक चलाने को लेकर कहासुनी हुई थी। बहस इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्ष आपस में झगड़ पड़े और मारपीट हो गई। अज्ञात सिक्ख यात्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।

इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने 7 सिक्ख यात्रियों को जवाड़ी रूद्रप्रयाग से गिरफ्तार किया, जबकि पांच बाइक सीज की हैं। सीओ श्रीनगर अनुज कुमार ने कहा कि देर रात्रि श्रीनगर में कुछ सिक्ख युवकों व स्थानीय युवकों के बीच किसी बात को लेकर आपस में वाद-विवाद होने के बाद मारपीट हो गयी थी। मारपीट के दौरान कुछ स्थानीय युवक घायल हो गये थे।

पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को रूद्रप्रयाग के पास से गिरफ्तार करने के साथ-साथ मोटर साइकिलों को भी सीज किया गया है। बताया कि पुलिस द्वारा मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

बताया कि मामले में 30 वर्षीय जसकरण सिंह पुत्र सतविन्दर सिंह, निवासी- ग्राम- गरही अजीत सिंह नवाशहर, पंजाब, 24 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र बलवन्त सिंह, निवासी- ग्राम- धालीवाल तहट नकोदर, पंजाब, 18 वर्षीय जशनदीप सिंह पुत्र गुरुमेल, निवासी- धाबलका तष्ठ नकोदर, पंजाब,23 वर्षीय चरनप्रीत पुत्री छोटूराम, निवासी शनदवार जालंधर,पंजाब,26वर्षीय जसकान सिंह पुत्र रणजीत, निवासी- ग्राम लांदरा तहट फिल्लौर, जालंधर पंजाब, 23वर्षीय सुखप्रीत सिंह पुत्र मंगतराम, निवासी- ग्राम धालीवाल तष्ट नकोदर जांलधर पंजाब, 29वर्षीय रमनदीप सिंह पुत्र जगतार सिंह, निवासी- ग्राम गरही महानसिंह, जालंधर पंजाब को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here