अमेरिका में भारतीय छात्र को जमीन पर गिराया, हथकड़ी लगाई गई और भेज दिया वापस

0
182

अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र के साथ दुर्व्यहवार किए जाने का मामला सामने आया है। अमेरिकी अधिकारियों ने छात्र को निर्वासित करने से पहले हथकड़ी लगाकर उसे फर्श पर उल्टा गिराया और घुटनों से उसकी गर्दन को दबाया। पुलिस अफसरों का भारतीय छात्र के साथ किसी क्रूर अपराधी जैसा बर्ताव करते हुए उसे निर्वासित किए जाने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो पर हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट किए हैं। कई सोशल यूजर्स ने भारत सरकार से ऐसे मामलों पर ध्यान देने की अपील की है।

भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कुणाल जैन ने छात्र के साथ खराब बर्ताव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने भारतीय दूतावास से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। जैन ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि छात्र रोता रहा लेकिन अधिकारी उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करते रहे। उन्होंने इस घटना को मानवीय त्रासदी बताया है।

भारतीय छात्र के साथ खराब बर्ताव

हेल्थबॉट एआई के अध्यक्ष कुणाल जैन ने एक्स पर लिखा, ‘मैंने कल रात न्यू जर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे से एक युवा भारतीय छात्र को निर्वासित होते देखा है। उसको हथकड़ी लगी हुई थी और उसके साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया गया। उनकी ओर से शेयर किए गए वीडियो में अमेरिकी अधिकारी भारतीय छात्र को फर्श पर गिरा हुए दिख रहे हैं।

कुणाल जैन ने आगे कहा कि छात्र हरियाणवी बोलता हुआ प्रतीत हो रहा था। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में भारतीयों को निर्वासित किए जाने के कई मामले सामने आए हैं। इसका कारण यह बताया कि वे अपनी यात्रा का कारण बताने में असमर्थ हैं। उन्होंने लिखा, ‘ये बच्चे किसी कारण से आव्रजन अधिकारियों को अपनी यात्रा का कारण बताने में असमर्थ रहते हैं तो उनको अपराधियों की तरह वापस भेज दिया जाता है। कुछ समय से हर दिन 3-4 ऐसे मामले हो रहे हैं।

पीएपीडी कर रहा खराब बर्ताव!

नेवार्क एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो और तस्वीरों में एक पुलिस अधिकारी पोर्ट अथॉरिटी पुलिस लिखी टोपी पहने हुए दिखाई दे रहा है। पोर्ट अथॉरिटी पुलिस डिपार्टमेंट (पीएपीडी) न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में सेवा देने वाली एक ट्रांजिट कानून-प्रवर्तन एजेंसी है। यह हवाई अड्डों, समुद्री बंदरगाहों, रेल ट्रांजिट और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर परिसर की सुरक्षा देखती है। यह अमेरिका में सबसे बड़ी ट्रांजिट संबंधी पुलिस फोर्स है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here