सुहागरात के बाद मातम! शादी के तीन दिन बाद पेड़ से लटका मिला दूल्हे का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

0
565

एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शादी के तीन दिन बाद युवक का शव गांव में ही खेत पर पेड़ से लटका मिला। युवक बीती शाम सात बजे से घर से निकला था, काफी देर तक न लौटने पर परिजनों ने उसकी रात 12 बजे तक तलाश की। नहीं मिलने पर डायल 112 को भी सूचित किया। सुबह पांच बजे खेत पर गए लोगों ने युवक के शव को देखा तो परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। नई नवेली दुल्हन सहित परिवार के सभी लोग बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे जहां उसका लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

ये मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के मोहन नगला गांव का है। जहां ओमपाल के 21 साल के बेटे अक्षय कुमार लोधी की सात जून को दातागंज अमृतापुर से शादी हुई थी। आठ जून को विदा होकर बारात घर पहुंची थी। बीती शाम अक्षय कुछ देर में लौटकर आने की बात कहकर घर से निकला था।

उसके बाद मंगलवार 10 जून को शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर दातागंज सीओ केके तिवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव को पेड़ से नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ के मुताबिक परिजन जो तहरीर देंगे उसके साथ से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here