बाजपुर में मकवाना ने समस्याओं के निराकरण का दिया भरोसा

0
89

उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना शुक्रवार को नगर पालिका परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने सभागार में नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनके सामने आ रही परेशानियों को सुना और निकराकरण का भरोसा दिलाया। बैठक के दौरान स्वच्छता कर्मचारियों की समस्याओं,

कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और पुनर्वास से संबंधित कई अहम निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने सफाई कर्मचारियों की भर्ती व कल्याण पर जोर दिया। उन्होने आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को पीएफ व ईएसआई जैसे लाभ देने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होने बैठक में निर्देश दिये कि सीवर व सैफ्टी टैंक का कार्य करने वाले कर्मियों का अनिवार्य पंजीकरण किया जाए ।

उन्होंने कहा कि नगर निकाय अधिकारी मृतक आश्रितों की नियुक्ति में संवेदन शीलता और विवेक का प्रयोग करे तथा वास्तव में जरूरतमंद परिवारों को समायोजित किया जाए। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित कल्याणकारी एवं पुनर्वास योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बहुद्देशीय शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए। कहा शिविरों में गोल्डन कार्ड, आयुषमान कार्ड भी बनाये जाएं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष टिंकू यादव, नगर पालिका के ईओ मनोज दास, यशपाल राजहंस, बबलू गौतम, संदीप गुप्ता, रोहित, विनोद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here