लखीमपुर खीरी से देहरादून जा रही बस सड़क किनारे पलटी, 14 श्रमिक घायल

0
308

बाजपुर में देर रात उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया जब लखीमपुर खीरी से देहरादून जा रही श्रमिकों से भर प्राईवेट बस देर रात दोराहा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई और 14 लोग घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ओर एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिससे घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

बता दे कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से श्रमिकों से भरी बस देहरादून जा रही थी कि बाजपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर बस चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटने से बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए।

इस हादसे में 29 वर्षीय रेनू देवी पत्नी दिनेश, 37 वर्षीय रमेश पुत्र रामप्रकाश, 19 वर्षीय पवन पुत्र भरत, 35 वर्षीय राजू पुत्र विश्वराम, 30 वर्षीय मदनलाल पुत्र रामभरोसे, 50 वर्षीय श्रीफ पुत्र वली मोहम्मद, 17 वर्षीय रोहिनी पुत्री दया प्रसाद, 30 वर्षीय मुन्ना लाल पुत्र भीमराव, 30 वर्षीय कलामउद्दीन पुत्र लियाकत अली, 35 वर्षीय विनोद पुत्र परमेश्वर, 18 वर्षीय राहुल पुत्र शरवन, 25 वर्षीय दानिश पुत्र शाहिद अली, 19 वर्षीय नीलम पत्नी सतीश निवासीगण लखीमपुर खीरी तथा 37 वर्षीय हरेन्द्र पुत्र धर्म दत्त निवासी सीतापुर यूपी गंभीर घायल हो गये।

बस के पलटने से बस में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, वही पुलिस ओर एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, वही मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इस दौरान कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मार्ग दुर्घटना का कारण बस चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here