किशोर के साथ ऐसी बर्बरता की गई, कि देखने वाले भी कांप गए। उसे खंभे से बांधकर पीटा गया। इसके बाद नाजुक अंगों पर मिर्च लगा दी गई। वो चीखता रहा, लेकिन आरोपियों को रहम नहीं आया।
आगरा के जगदीशपुरा इलाके में साइकिल चोरी की कोशिश करने का आरोप लगाकर एक किशोर को खंभे से बांधकर पीटा गया। नाजुक अंगों पर मिर्च लगाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को ही धमकाया और वीडियो डिलीट करा दिए। रविवार को वीडियो वायरल होने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पड़ोसी की साइकिल पर बैठना पड़ गया भारी
घटना बोदला इलाके में शनिवार की है। पीड़ित किशोर ने बताया कि वह एक दुकान पर बाइक रिपेयरिंग का काम सीख रहा है। शनिवार की सुबह करीब 6 बजे मां के डांटने पर वह नाराज होकर घर के सामने ही पड़ोसी की साइकिल पर जाकर बैठ गया। इस पर पड़ोसी ने उसे साइकिल चोरी की कोशिश करने की बात कह पीटा। टाइल्स सिर में मारा। खंभे पर रस्सी से बांधकर बेल्ट और डंडे से पिटाई लगाई। नाजुक अंगों पर मिर्च लगाई।
उसकी किसी ने नहीं सुनी
वह बेगुनाह होने की बात कहता रहा लेकिन किसी ने नहीं सुनी। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद दबंग ने खुद ही पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने किशोर को मुक्त तो कराया मगर किशोर को ही थाने ले गए। वह लोग थाने पहुंचे तो बोदला चौकी भेज दिया गया। बोदला चौकी प्रभारी ने पिटाई के वीडियो डिलीट कराए। इसके बाद धमकाया और रात को चौकी से छोड़ा।
…तब पुलिस ने की कार्रवाई
परिजनों ने बताया कि वह लोग उच्चाधिकारियों से शिकायत करने जा रहे थे। इसी बीच रविवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस की आंखें खुलीं। पुलिस ने दो आरोपियों संजय और सन्नी को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि नाबालिग को खंभे से बांधकर पीटने, यातना देने का केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई होगी।