आज से तुम आजाद हो…पति ने पानी से धो डाला पत्नी का सिंदूर, खुद ही प्रेमी से करा दी शादी

0
492

आज भी जब लोग मेरठ के सौरभ हत्याकांड को याद करते हैं तो सिहर जाते हैं। पिछले बीते दिनों इस तरह के मामलों की मानों बाढ़ आ रखी है। अभी हाल ही में राजा रघुवंशी हत्याकांड ने युवाओं में खौफ पैदा कर दिया है। इसके चलते कुछ लोगों ने पत्नी की उनके प्रेमी से शादी करा दी है। ऐसा ही एक मामला यूपी के गोंडा जिले से भी सामने आया है। यहां पति ने खुद ही पत्नी के सिर में लगे सिंदूर को धो डाला। इसके बाद मंदिर में ले जाकर प्रेमी के साथ शादी करा दी। हालांकि इससे पहले पति ने पत्नी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। पति का कहना था कि उसकी पत्नी उसकी हत्या करवाना चाहती थी। उसने उसे जहर देकर मारने की कोशिश भी की है। हालांकि पत्नी ने आरोपों को निराधार बताया और प्रेमी संग शादी भी जबरन करने का आरोप लगाया है।

पूरा मामला खोड़ारे थाना क्षेत्र के दौलतपुर ग्रंट के मजरा दानबहादुर डीह गांव का है। यहां के रहने वाले हरिश्चन्द्र ने अपनी पत्नी से गांव के बगल के ही रहने वाले एक व्यक्ति से प्रेम सम्बन्ध के चलते विवाह विच्छेद कर प्रेमी से एक मंदिर मे ले जाकर शादी करा दिया गया है। हरिश्चंद्र के मुताबिक उसकी पत्नी करिश्मा का प्रेम प्रसंग दौलतपुर ग्रंट के ही मजरा महाराजगंज निवासी शिवराज चौहान से लगभग आठ माह से चल रहा था। शक होने पर इसकी जानकारी करने में लगा था कि इसी दौरान गुरुवार को प्रेमी शिवराज को पकड़ लिया।

पूछने पर कोई सही जवाब नहीं मिलने पर पत्नी को नल पर ले जाकर बोतल में पानी भरकर उसके मांग में लगे सिन्दूर को धुल दिया। इसके बाद लोगों की मदद से अल्लीपुर स्थित बुढ़ऊ बाबा मंदिर में ले जाकर कई लोगों की मौजूदगी में शादी कर दिया। यहां दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया गया तथा प्रेमी द्वारा प्रेमिका के मांग मे सिन्दूर भी डाला गया। इस दौरान दोनों हरिश्चंद्र व करिश्मा द्वारा जन्मे दोनों बच्चों का भी बटवारा किया गया। जिसमें 11 साल के बेटे को हरिश्चंद्र ने लिया जबकि नौ साल की बेटी को करिश्मा ने लिया। शादी के बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ चली गयी। इलाके हुए इस अनोखे शादी को लोगो मे खूब चर्चाए हो रही है।

पति ने पत्नी पर लगाया आरोप

हरिश्चंद्र ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी ने उसे जहरीला पदार्थ देने का भी प्रयास किया गया था लेकिन मै बच गया। उसने बताया कि बच्चों को दवा खिलाकर पत्नी आए दिन प्रेमी संग बंद कमरे में मौज-मस्ती करती थी। आए दिन ऐसे होने के कारण आज हमेशा के लिए परित्याग कर दिया।

पत्नी ने जबरन शादी कराने का लगाया आरोप

पत्नी ने पति द्वारा घर से निकालने तथा मंदिर मे ले जाकर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया गया है। उसने कहा कि पति द्वारा गलत आरोप लगाया है मेरा किसी से कोई गलत संबंध नहीं है। पति द्वारा बेवजह वाद किया गया है। एक बार शिवराज द्वारा मुझे गाड़ी मे बैठाकर सूरत भेज गया था तभी से इनके द्वारा मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं। उधर शिवराज ने बताया कि सूरत जाने के दौरान से ही कभी कभार फोन से बात होती थी, फिर गांव आने के बाद भी कभी कभार हालचाल को लेकर बातचीत हो जाती थी। मेरा इनसे कोई गलत संबंध नही था। वहीं थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान मे है संबंधित परिजन व गांव के लोगो द्वारा पंचायतन निपटा दिया गया है। इस संबंध मे किसी पक्ष द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है। किसी पक्ष द्वारा शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here