पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस हुई अलर्ट, कोतवाल कोश्यारी ने बैठक कर दिए सख्त निर्देश

0
335

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने क्षेत्र के चौकी इंचार्जों और अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रवीण सिंह कोश्यारी ने समस्त पुलिस कर्मचारियों को अराजक तत्वों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इसी के चलते पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से तैयारी में जुट गया है। जिसके चलते रविवार को कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कोतवाली में समस्त चौकी इंचार्जों और अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अराजक तत्वों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने बताया कि बाजपुर कोतवाली के 14 एसआई के साथ पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि बाजपुर कोतवाली क्षेत्र को 21 बीटों में बांटा गया है। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि राजनीतिक लोगों और अराजक तत्वों पर कार्यवाही करने, शरारती तत्वों की शिनाख्त करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन केंद्रों का भ्रमण किया जाएगा और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने शास्त्रों को कोतवाली और चौकी में जमा करने के भी निर्देश दिए हैं। 

इस मौके पर कोतवाली के एएसआई विनोद फर्त्याल, एसआई संदीप शर्मा, देवेंद्र मनराल, रमेश चंद्र बेलवाल, अशोक कांडपाल, कविंद्र शर्मा, कुसुम रावत सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here