‘मेरी पत्नी को अफसर ने वश में कर लिया’, महिला सिपाही के पति ने CM से लगाई गुहार; जांच का आदेश

0
463

आबकारी विभाग के एक अधिकारी पर उनके अनुभाग में तैनात एक महिला सिपाही के पति ने गंभीर आरोप लगाया। पति ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित पत्र जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को डाक से भेजा, डीएम ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को मजिस्ट्रेट से जांच कराने का निर्देश दिया। 19 जून को महिला के पति ने डीएम को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक पत्र सौंपा। जिसमें उसने लिखा है कि आबकारी मुख्यालय में तैनात एक अधिकारी ने उनकी सिपाही पत्नी को पद और पैसे का लालच दिखाकर अपने वश में कर रखा है।

पति के अनुसार पत्नी और अफसर की शिकायत उसने पहले आबकारी विभाग के आला अफसरों से करने का प्रयास किया था। लेकिन उसे किसी बड़े अफसर से मिलने नहीं दिया गया। यह भी कहा है कि उसकी पत्नी और अधिकारी के सम्बंधों की चर्चा पूरे मुख्यालय में है। अधिकारी उसे जान से मारने की धमकी भी देते हैं।

इससे सिपाही के पति और घर वाले डरे हुए हैं और उनका परिवार बर्बादी की कगार पर है। पति द्वारा पत्र में अनुरोध किया गया है कि दोनों की पोस्टिंग अलग-अलग जिलों में कर दी जाए। जिससे दोनों एक दूसरे से न मिल सकें। ऐसा न होने पर वे आबकारी मुख्यालय गेट पर आत्महत्या भी कर लेगा। बताया जा रहा है कि इस पर यह संस्तुति कर दी गई है कि दोनों की पोस्टिंग 500 किलोमीटर की दूरी वाले जिले में हो। वहीं अधिकारी को सोमवार से लखनऊ में बैठने का आदेश दिया गया है।

पिछले साल हुई थी मारपीट

पिछले साल इसी विवाद के कारण पति और पत्नी के बीच मारपीट भी हुई थी। बताया जा रहा है कि पति ऐसे ही आरोप लगाकर कार्यालय पहुंचा और पत्नी को पीटा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here