मानव तस्करी विरोधी सेल की टीम ने सोमवार शाम को शहर के एक होटल पर छापा मारा। छापे के दौरान टीम ने होटल से तीन युवतियों, होटल मैनेजर समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है। हरिद्वार से आई मानव तस्करी विरोधी सेल की टीम ने सोमवार शाम को गंगनहर कोतवाली पुलिस टीम के साथ आजाद नगर चौक के समीप स्थित सत्यम पैलेस होटल पर छापा मारा।
हरिद्वार से आई मानव तस्करी विरोधी सेल की टीम ने होटल से तीन युवतियों, होटल मैनेजर व दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। सभी छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में संचालक और सांझेदार को भी पुलिस तलाश रही है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि होटल में देह व्यापार की सूचना पर टीम ने यह कार्रवाई की है। पकड़े गए एक युवती और युवक पूर्व में भी देह व्यापार मामले में जेल जा चुके है। इन दोनों ने होटल को लीज पर ले रखा था।