विकासनगर में तहसील पर कुछ सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के वक्त ताश खेलते नजर आए। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।
सीमांत तहसील त्यूणी के कार्यालय में राजस्व कर्मियों के ताश खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने वाले स्थानीय युवक ने एसडीएम से इसकी लिखित रूप में शिकायत की है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मंगलवार को देवघार खत के कुल्हा निवासी स्थानीय युवक एवं सामाजिक कार्यकर्ता बिजन सिंह अपने किसी काम से त्यूणी तहसील कार्यालय गए थे। उन्होंने बताया कि तहसील परिसर में मेज कुर्सी लगाकर राजस्व कर्मी जुआ खेल रहे थे, जिसका उसने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो में कर्मी तहसील कार्यालय परिसर में खुलेआम ताश के पत्ते फेंटते हुए और आपस में पैसे बांटते दिखाई दे रहे हैं। तहसील प्रशासन के राजस्व कर्मियों की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने से राजस्व विभाग की छवि खराब होने के साथ प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
लिखित रूप से दी शिकायत
राजस्व कर्मियों के जुआ खेलने का वीडियो बनाने वाले युवक ने एसडीएम चकराता से इसकी लिखित रूप में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कुछ दिन पहले तहसील कैंपस त्यूणी में बने स्टाफ क्वार्टर में आधी रात को एक अज्ञात महिला के राजस्व कर्मी के कमरे से बाहर निकलने का मामला सामने आने से काफी हंगामा हुआ था। अब राजस्व कर्मियों के तहसील कार्यालय परिसर में जुआ खेलने का दूसरा मामला सामने आने से त्यूणी तहसील एक बार फिर से चर्चा में आ गई। एसडीएम प्रेमलाल ने कहा कि तहसील परिसर में ताश खेलते हुए वीडिया के सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली है। इसके साथ ही इस संबंध में लिखित शिकायत भी आई है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।