यूपी के बस्ती जिले के छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत कस्बे के चांदपुर पुरवा में एक युवती मंगेतर से फोन पर बात करने के बाद अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात कमरे से छटपटाने की आवाजें सुन युवती की भाभी और बहनों ने जाकर देखा तो उन्हें वहां उसकी फंदे से लटकती लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चांदपुर पुरवा निवासी लाला निषाद की पुत्री कंचन निषाद (उम्र 18 साल) की 19 दिन पहले ही सगाई हुई थी। नवम्बर में उसकी शादी होने वाली थी। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात कंचन अपनी बहनों व भाभी के साथ खाना खाकर अपने कमरे सोने चली गई। रात में आखिरी बार अपने मंगेतर से मोबाइल पर बात की और छत के कुंडे में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। देर रात उसकी भाभी और बहनों को किसी के छटपटाने की आवाज सुनाई दी।
वे कंचन के कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर गईं तो उसका शव फंदे से लटकता मिला। मोबाइल से पता चला कि उसने कुछ देर पहले अपने मंगेतर से बात की थी। देर रात ही सूचना पाकर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद और चौकी इंचार्ज शशिशेखर सिंह मौके पर पहुंच गए। गुरुवार की सुबह मृतका के बड़े भाई दीपक निषाद ने पुलिस चौकी पर बहन की खुदकुशी करने की तहरीर दी।
आठ जून को हुई थी सगाई
विक्रमजोत के चांदपुर पुरवा निवासी कंचन की आत्महत्या की घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। कंचन चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटी थी। बीते 8 जून को अमोलीपुर मंदिर पर उसकी सगाई इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले युवक संग हुई थी। सगाई के बाद परिवार वाले शादी की तैयारी में जुटे थे। परिजनों ने बताया कि सगाई के बाद कंचन और उसके मंगेतर की मोबाइल से बातचीत होती रहती थी। मंगेतर ने ही मोबाइल फोन दिया था। शादी इसी वर्ष नवम्बर माह में होनी थी।