(हरीश सैनी) उधम सिंह नगर के बाजपुर के ग्राम लुधपुरा में गुलदार देखने को मिला। जहां गुलदार ने एक फार्म हाउस के पालतू कुत्ते को निशाना बना दिया। गुलदार के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
बता दें कि लगातार वन क्षेत्र में लगे पेड़ों के हो रहे कटान से वन्य जीव आबादी की ओर रुख कर रहे हैं। यही कारण है कि बाजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार देखने को मिल रहे हैं। इसी के चलते बाजपुर के ग्राम लुधपुरा में एक गुलदार देखने को मिला। जहां गुलदार खेत में लगे लिप्टिस के पेड़ पर चल गया, वहीं गुलजार ने पास के फार्म हाउस के पालतू कुत्ते को निशाना बना दिया। गुलदार के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वही ग्रामीणों ने कहा कि गुलदार के दिखने से गांव में सभी लोग डरे सहमे हुए हैं और लोगों को अपने बच्चों की काफी चिंता हो रही है।