लाखों की साइबर ठगी के मामले में दिल्ली की साइबर सेल पुलिस बाजपुर कोतवाली पहुंची। जहां साइबर पुलिस ने दो लोगों से पूछताछ की और उन्हें नोटिस जारी किए, वहीं इसके उपरांत साइबर सेल पुलिस दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
बता दें कि बाजपुर कोतवाली में दिल्ली साइबर सेल की सब इंस्पेक्टर अंजू के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम शुक्रवार को बाजपुर कोतवाली पहुंची। जहां टीम ने दिल्ली में हुई करीब 45 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में दो लोगों को कोतवाली में बुलाकर पूछताछ की। इस दौरान टीम ने दोनों लोगों को नोटिस जारी किए। इसके बाद टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि साइबर ठगी के मामले की जांच को लेकर दिल्ली की साइबर पुलिस बाजपुर कोतवाली पहुंची थी। जिनके द्वारा अलग-अलग स्थान पर जाकर लोगों से पूछताछ की गई है। जिसके बाद टीम वापस लौट गई है।