धर्मांतरण रैकेट के निशाने पर गरीब लड़कियां, आतंकी बनाने की साजिश; प्रयागराज से केरल तक फैला रैकेट

0
227

यूपी के प्रयागराज के फूलपुर की नाबालिग लड़की को केरल ले जाकर जबरन धर्मांतरण कराने और आतंकी संगठन से जोड़ने का खुलासा होने के बाद पुलिस समेत एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। अब तक की जांच में गरीब और दलित परिवार की लड़कियों को लक्ष्य बना कर आतंकी बनाने की बात सामने आई है। इस मामले में पुलिस आरोपित युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, मास्टर माइंड मोहम्मद ताज की प्रयागराज से लेकर छत्तीसगढ़ तक तलाश की जा रही है। मोहम्मद ताज के गिरफ्तार होने के बाद ही आतंकी संगठन से साठगांठ की अनसुलझी कहानी सामने आएगी। इधर, केरल से छुड़ाई गई लड़की का बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया गया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गिरोह के माध्यम से गरीब और दलित परिवारों की लड़कियों को पैसे का प्रलोभन देकर और उनका ब्रेनवॉश कर केरल ले जाने का काम किया जा रहा था। हालांकि अब तक कितनी लड़कियों को केरल ले जाया गया है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। आरोपी दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ की गिरफ्तारी के बाद से ही मास्टर माइंड मोहम्मद ताज फरार है। पुलिस की मानें तो नामजद आरोपी मोहम्मद ताज के पकड़े जाने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। फूलपुर के भनेवरा गांव का मोहम्मद ताज छत्तीसगढ़ में फेरी का काम करता है। वह कभी-कभार ही अपने गांव आता था। मोहम्मद ताज के छत्तीसगढ़ में होने की आशंका है। पुलिस की एक टीम आरोपी ताज की तलाश में छत्तीसगढ़ भी रवाना हो चुकी है। पुलिस का दावा है कि मोहम्मद ताज की गिरफ्तारी के बाद गिरोह में शामिल अन्य लोगों के नाम भी सामने आएंगे।

त्रिशूर कैंप में कई लड़कियां बंधक

पुलिस के अनुसार, केरल के त्रिशूर में आतंकी कैंप में लगभग 20 दिन गुजारने वाली किशोरी ने पूछताछ में बताया है कि वहां कई अन्य लड़कियों व बच्चों को रखा गया है। जिनका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उर्दू-फारसी सिखाई जा रही थी। जिहाद के नाम पर हिन्दुस्तान के खिलाफ भड़काने के साथ ही बदला लेने की बात कही जा रही थी। कैंप में अलग-अलग प्रांतों की लड़कियों के मौजूद होने की बात कही गई है।

प्रयागराज के डीजीसी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गरीब और दलित परिवार की लड़कियों को टारगेट कर जबरन धर्म परिवर्तन व जिहाद के नाम पर आतंकी संगठन से जोड़ने की बात सामने आई है। नामजद आरोपी मोहम्मद ताज की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। हर बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल की जा रही है।

किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया बयान

पुलिस ने बुधवार को पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया। सूत्रों की मानें तो किशोरी ने अपने बयान में पैसे का प्रलोभन देने और ब्रेनवॉश कर केरल ले जाने तथा जबरन धर्म परिवर्तन के बाद जिहाद की ट्रेनिंग देने की बात बताई है। कैंप में हथियारबंद लोगों के भी होने की जानकारी दी है। बयान के बाद पुलिस अब तीनों आरोपितों के खिलाफ धाराओं में बढ़ोतरी कर सकती है।

फूलपुर के एक दलित परिवार की 15 वर्षीय लड़की को उसी के गांव की युवती दरकशा बानो आठ मई को अपने साथ केरल ले गई थी। आरोप है कि केरल के त्रिशूर में आतंकी संगठन के कैंप में किशोरी का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बाद जिहाद के नाम पर आतंकवाद से जोड़ने का प्रयास किया गया था। किसी तरह 28 मई को आतंकियों के चंगुल से भाग कर किशोरी ने अपने परिजनों को जानकारी दी थी। पुलिस किशोरी को सकुशल बरामद कर आरोपी दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार का जेल भेज चुकी है। वहीं, इस मामले में नामजद तीसरे आरोपी मोहम्मद ताज की तलाश जारी है। उसकी इस पूरे मामले में अहम भूमिका मानी जा रही है।

वन स्टॉप सेंटर से बुधवार दोपहर महिला पुलिस की अभिरक्षा में किशोरी का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया। सूत्रों की मानें तो बयान में जो जानकारी मिली है उसे आधार बनाते हुए पुलिस अब इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ा सकती है। एसीपी फूलपुर पंकज लावनिया ने बताया कि किशोरी का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज हो गया है। दो आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। वहीं, तीसरे आरोपी मोहम्मद ताज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

ग्रामीणों ने शांतनु को किया सम्मानित

ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम महारथ स्थित एक मंदिर में शांतनु त्रिपाठी को सम्मानित किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आठ मई को किशोरी के लापता होने पर उसके परिजनों ने स्थानीय थाने को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई पहल नहीं की। इसके बाद पीड़ित परिवार ने शांतनु त्रिपाठी से मिलकर आपबीती बताई। शांतनु ने पुलिस के आलाधिकारियों से मिलकर मामले को उजागर कराया।

यूपी सहित अन्य राज्यों में भी तलाश

आरोपित युवती दरकशा बानो ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि मोहम्मद ताज के कहने पर ही वह पीड़िता को दिल्ली होते हुए केरल ले गई थी। ताज ने लड़कियों के नौकरी व रहने की व्यवस्था होने का दावा करते हुए अच्छा कमीशन देने का वादा किया था। पुलिस फरार आरोपी मोहम्मद ताज की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। यूपी के अलावा छत्तीसगढ़ व केरल तक मोहम्मद ताज की तलाश जारी है। प्रयागराज पुलिस केरल के त्रिशूर पुलिस के संपर्क में है।

तीनों आरोपियों को आतंकी गतिविधियों से जोड़ने वाला कौन?

इस मामले का खुलासा होने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। पुलिस एक युवती समेत दो आरोपी को गिरफ्तार का चुकी है, जबकि तीसरा नामजद आरोपी फरार है। हालांकि तीनों ही आरोपियों की उम्र 19 से 25 साल के बीच हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इन युवाओं को आतंकी गतिविधियों से जोड़ने वाला मास्टर माइंड आखिर कौन है ?, उसकी पहुंच फूलपुर तक कैसे हुई ?

इन दो सवालों के साथ ही इस खुलासे के बाद उठ रहे कई और सवालों का जवाब तलाशने में पुलिस जुटी हुई है। फूलपुर का नाम 19 साल बाद एक बार फिर आतंकी गतिविधियों से जुड़ने से ग्रामीण स्तब्ध हैं। पुलिस की जांच में तीनों आरोपियों के आपस में रिश्तेदार होने की पुष्टि हुई है। दरकशा बानो के साथ गिरफ्तार मोहम्मद कैफ उसकी मौसी का बेटा है। वहीं, फरार मोहम्मद ताज का दरकशा बानो से प्रेम संबंध तो है ही साथ ही उसकी रिश्तेदारी भी है। इधर, आरोपी दरकशा बानो की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजन फरार हो गए हैं। घर पर ताला लटक रहा है। सूत्रों की मानें तो दरकशा बानो के परिजनों की भूमिका भी संदिग्ध है। उनके घर अक्सर अपरिचित व संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता था।

छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से ताल्लुक

ग्रामीणों की मानें तो मोहम्मद ताज अपने गांव में ही कम ही रहता है। वह छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड आदि प्रांतों में फेरी लगाने का काम करता है। हालांकि गैर प्रांतों में वह रोजगार की तलाश में जाता था या फिर जिहाद के नाम पर संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त था, यह जांच का विषय है।

तो क्या दूसरे प्रयास में केरल गई किशोरी

पुलिस की जांच में पता चला है कि नाबालिग लड़की दूसरे प्रयास में केरल तक पहुंची थी। पहली बार आठ मई को दरकशा बानो के साथ केरल जाने के लिए निकली थी, लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद घर लौट आई थी। इसके बाद वह 12 मई को दूसरे प्रयास में दरकशा बानो के साथ दिल्ली होते हुए केरल पहुंची थी।

फेरी लगाने का काम करता है ताज

नामजद आरोपी मोहम्मद ताज बहरिया थाना अन्तर्गत भनेवरा गांव का रहने वाला है। वह छह बहनों में इकलौता भाई है। पिता मोहम्मद मुस्लिम रंग बेचने, ताला मरम्मत करने आदि का काम करते हैं। मोहम्मद ताज भी फेरी लगाने का काम करता है। ताज की एक बहन का विवाह बहरिया थाना अंतर्गत कोठारी गांव में हुआ है। बहन की ननद की लिलहट गांव में शादी हुई है। इन्हीं रिश्तों का तार जोड़ते-जोड़ते मोहम्मद ताज और दरकशा बानो के बीच गहरी दोस्ती हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here