विदेश भाग रहे आरोपी पति को पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, देखे खबर..

0
1031

दहेज व मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को विदेश जाने से पहले ही पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले का खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर ने अपने कार्यकाल में किया। रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैम्प में कुलदीप कौर पत्नी हरविंदर सिंह निवासी चन्द्रा एनक्लेव फेस 2 निवासी ने वर्ष 2015 में अपने पति हरविंदर पर मारपीट किये जाने व दहेज की मांग को पूरी न करने आदि के आरोप लगाए थे।

इस मामले में पीड़ित द्वारा एक शिकायत महिला हेल्पलाइन द्वारा काउंसिल हेतु दोनों को 5 मार्च को बुलाया था जिसमे पति नही पहुंचा तथा इसमें 15 मार्च रखी मगर फिर वही हुआ तथा पुलिस ने 29 मार्च तारीक रखी। मगर पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिये विदेश भागने की फिराक में लग गया। जिस पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए 1 अप्रैल को लुक आऊट सर्कुलर जारी कर दिया। जिसके आधार पर 4 अप्रैल को इमिग्रेशन नई दिल्ली द्वारा हरविंदर सिंह को रोक लिया तथा तत्काल टीम को गठित कर उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। आज इस मामले का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी ने अपने कार्यालय में किया। वही एसएसपी ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैम्प में मुकदमा संख्या 120 धारा 323/504/498 ए व दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज है तथा उक्त आरोपी कुवैत पब्लिक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था जो पुनः विदेश जाने की फिराक में था। एसएसपी ने इस कार्य में लगने वाली टीम को एक हजार का नगद ईनाम देने की घोषणा की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here