पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले पर नहीं हुई कोई कार्यवाही, पत्रकारों में आक्रोश, CO का किया घेराव, देखे वीडियो

0
337

बाजपुर के पत्रकार सोनू नागी को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी पर कार्यवाही की मांग को लेकर दर्जनों पत्रकारों ने सीओ विभव सैनी का घेराव किया। इस दौरान पत्रकारों ने आरोपी के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज करने और उसे गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बता दें कि बीते दिनों बाजपुर के वरिष्ठ पत्रकार सोनू नागी ने बिना नंबर प्लेट के चल रहे डंपर के खिलाफ खबर को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पत्रकार सोनू नागी को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसको लेकर पत्रकार सोनू नागी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने पर क्षेत्र के पत्रकारों में आक्रोश बना हुआ है।

इसी को लेकर केलाखेड़ा, बाजपुर और सुल्तानपुर पट्टी के दर्जनों पत्रकार तहसील परिसर में एकत्र हुए। जिसके उपरांत पत्रकारों ने सीओ विभव सैनी का घेराव किया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की।

इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि यदि ऐसे ही पत्रकारों को धमकी देने के बाद पुलिस कार्यवाही नहीं करेगी तो इससे दबंगों का हौसला बढ़ेगा और दबंग कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस दौरान पत्रकारों ने यह भी कहा कि यदि जल्द ही आरोपी के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो सभी पत्रकार आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

वही सीओ विभव सैनी ने कहा कि मामले की जांच साइबर पुलिस द्वारा कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जल्द मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here