NH-74 घोंटले को लेकर यशपाल आर्य ने क्यो कहा कि सरकार को करेंगे सहयोग..

0
1407

(शुभम गंभीर) बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक यशपाल आर्य ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर देश भावना के चलते एनएच 74 घोटाले की जांच कराने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने सरकार को एनएच 74 घोटाले की जांच में सहयोग करने की भी बात कही है।

बता दें कि एनएच 74 घोटाला उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद फिर से उभर कर सामने आया है। जहां पार्टी बदलने के बाद सफेदपोश नेताओं पर सरकार ने तीर चलाना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि सरकार बनने के बाद एनएच 74 घोटाले की जांच करने की मांग फिर से उठने शुरू हो गई है। वहीं भाजपा से कांग्रेस में घर वापसी करने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक यशपाल आर्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय पर घोटाले की जांच पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वह 5 साल भारत जनता पार्टी में कैबिनेट मंत्री के पद पर रह चुके हैं और जांच के दौरान सारी सच्चाई सामने आ चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जिसके लिए वह सरकार को पूरी तरह सहयोग करने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here