नाबालिग को घर बुलाया फिर…, युवती पर पॉक्सो एक्ट में केस, गोरखपुर में हैरान करने वाला मामला

0
370

किसी लड़की को बहला-फुसला कर भगाने व लैंगिक अपराध के अक्सर मामले आते हैं, लेकिन गोरखपुर में पहली बार किसी युवती पर लड़के को भगाने व लैंगिक उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज किया गया। युवती ने किशोर से शादी करने का दबाव बनाकर उसे घर बुलाया और फिर साथ में फोटो लेकर रेप का केस दर्ज कराने की धमकी देकर धनउगाही करनी चाही। डरे किशोर ने घरवालों को इसकी जानकारी दे दी और फिर युवती भी रेप की तहरीर लेकर थाने पहुंच गई। उम्र कम होने की वजह से लड़के के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवती और उसकी मां पर पॉक्सो अधिनियम के साथ वसूली के लिए धमकाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पता चला है कि पहले भी उसने कई लोगों को फंसाने की कोशिश की है।

तिवारीपुर थाने में किशोर के पिता ने बताया कि वह मूलरूप से बांसगांव का रहने वाला है। बेटा शहर के एक कॉलेज में 11वीं की पढ़ाई कर रहा है। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक युवती से हो गई। उसने लड़के को प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर उसके साथ रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। युवती फिर किशोर को घर आने का दबाव बनाने लगी।

दस जून को बेटे को युवती ने घर बुलाया और अपनी मां की मौजूदगी में डरा कर रुपये मांगे। उसने धमकाया कि रुपये दो और शादी करो नहीं तो तुम पर रेप का केस दर्ज करा दूंगी। उसने बेटे का शारीरिक शोषण किया। किसी तरह से बेटे ने भागकर जान बचाई और उसने घर आकर पूरी जानकारी दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पूरे प्रकरण की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

एसपी के पास बनकर पहुंची थी पीड़ित

केस दर्ज होने के बाद युवती एसपी सिटी के दफ्तर में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंच गई। उसने खुद को रेप पीड़िता बताते हुए पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। एसपी ने संबंधित थाने से जानकारी ली तब हकीकत सामने आ गई। इसके बाद पता चला कि उसने इसके पहले भी केस दर्ज कराने की कोशिश की है। उसे जैसे ही पता चला कि उसके खिलाफ केस दर्ज हो गया है, बाहर से सबूत लेकर आने की बात कहकर निकली और फरार हो गई।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी के अनुसार किशोर के पिता की तहरीर पर तिवारीपुर थाने में युवती के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपित युवती पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here