महक-परी ने मना करने के बाद भी डाली आपत्तिजनक रील, फ्रीज हुई इंस्टाग्राम आईडी

0
818

सोशल मीडिया पर अश्लील रील्स बनाने वाली महक-परी एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। गिरफ्तारी के बाद जमानत मिलने के तुरंत बाद ही इन्होंने फिर एक आपत्तिजनक रील इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। जबकि कोर्ट ने उन्हें पहले ही इस शर्त पर जमानत दी थी कि वह दोबारा कोई अश्लील कंटेंट सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेंगी। पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर 168 बीएनएस की नोटिस तामील कराई थी और सख्त हिदायत दी कि वह आगे से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करेंगी। नई रील डालने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इनकी इंस्टाग्राम आईडी फ्रीज करा दिया है।

पुलिस का कहना है कि इसके बाद भी अगर महक परी ने भविष्य में अश्लील रील किसी अन्य आईडी से पोस्ट की तो उन पर पांच लाख का जुर्माना और गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि उन्हें निर्देश दिए हैं कि अब तक जितनी भी अश्लील रील्स उन्होंने पोस्ट की हैं तत्काल डिलीट करें और भविष्य में इस प्रकार की कोई भी सामग्री दोबारा न डाली जाए। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी थी। शर्त यह थी कि वह सभी विवादित रील्स हटाएंगी और आगे कोई अश्लील रील्स नहीं बनाएंगी।

चार दिन पहले हुईं थी गिरफ्तार

महक और परी लंबे समय से इंस्टाग्राम पर अश्लील रील्स बनाकर वायरल कर रही थीं। ‘महकपरी 143’ नामक इंस्टा आईडी पर दर्जनों वीडियो मौजूद हैं, जिनमें दोनों बहनें गालियां देती और अभद्र भाषा का प्रयोग करती नजर आती हैं। यही नहीं, इन रील्स में अश्लील इशारे और भड़काऊ संवाद भी थे। अश्लील रील की शिकायत मिलने पर रविवार को महक-परी के साथ ही इनके दो सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी। सोमवार को चारों को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने कई शर्तों के साथ इन लोगों को जमानत दी थी।पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर शालीनता बनाए रखने के लिए कहा था।

बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर इन वीडियो के जरिए वे हर महीने 25 से 30 हजार रुपये की कमाई कर रहे थे। इंस्टाग्राम पर इनके चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसी लोकप्रियता के चक्कर में वे वीडियो को और ज्यादा उत्तेजक और गाली-गलौज से भरपूर बनाते जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here