सोने–चांदी के आभूषण के साथ बाजपुर पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा, पूछताछ जारी

0
240

सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि गश्त के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। उनकी तलाशी में लोहे की रॉड, करीब 3 तोले सोना, चांदी का कुछ सामान तथा कुछ औजार मिले हैं। ये युवक एक पेट्रोल पंप के बाहर खड़े मिले थे। पुलिस पूछताछ कर रही है।

नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव सैनी ने बताया कि उन्हें देर रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि कुछ क्षेत्रों में संदिग्ध ड्रोन उड़ रहे हैं। राजीव सैनी ने तुरंत चौकी से एक सिपाही को अपने साथ लिया और क्षेत्र में पहुंचे। उधर, एसआई धीरेंद्र परिहार ने दीपक सैनी पेट्रोल पंप के सामने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया।

राजीव सैनी भी मौके पर पहुंच गए। राजीव सैनी ने बताया कि उनके पास से करीब तीन तोले सोना, कुछ चांदी का सामान व लोहे की रॉड भी बरामद हुई है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बाजपुर कोतवाली भेज दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती जा रही चोरियों को लेकर वह अलर्ट पर थे। वह सिपाही के साथ गए थे। वहीं सुल्तानपुर पट्टी के एसआई धीरेंद्र परिहार ने बताया कि तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तलाशी के दौरान उनके पास से सोने और चांदी के आभूषण मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here