विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, फायरिंग की चर्चा, इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात

0
124

रिक्शा तेज चलाने को लेकर रविवार की दोपहर को दो युवकों के बीच विवाद हो गया था। उस समय लोगों ने दोनों युवकों को समझा-बुझाकर कर मामला शांत करा दिया था। देर शाम को फिर से दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और गाली गलौज करते हुए एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया।

मंगलौर के मोहल्ला किला में दो पक्षों के बीच बवाल हो गया। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। बताया जा रहा हैं कि संघर्ष के दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग भी की। इस दौरान दो युवक घायल हो गए। तनाव को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं। आरोपी फरार बताए गए हैं। पुलिस अधिकारी फायरिंग की पुष्टि नहीं कर पाए हैं।

रिक्शा तेज चलाने को लेकर रविवार की दोपहर को दो युवकों के बीच विवाद हो गया था। उस समय लोगों ने दोनों युवकों को समझा-बुझाकर कर मामला शांत करा दिया था। देर शाम को फिर से दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और गाली गलौज करते हुए एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया।

पथराव होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि इस दौरान एक पक्ष से जुड़े एक युवक ने तीन राउंड फायरिंग की। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी हैं। पथराव के दौरान दो युवक घायल हो गए। 

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी अपने घरों से फरार हो गए। दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फायरिंग की पुलिस अधिकारी पुष्टि नहीं कर पाए हैं। 

कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि दो युवकों के बीच विवाद को लेकर पथराव हुआ है। गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पाई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here