सड़क हादसे में भाजपा नेता के रेस्टोरेंट पर तैनात गार्ड की मौत

0
286

स्कूटी सवार तीन युवकों को सोमवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक भाजपा नेता के रेस्टोरेंट पर तैनात गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रेस्टोरेंट के दो अन्य कर्मी घायल हो गए। मृतक के परिजनों ने रेस्टोरेंट के बाहर शव रखकर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की। पुलिस के अनुसार सोमवार रात 11.30 बजे थाना कुंडा में हाईवे पर बक्सौरा गुरुद्वारे के पास हादसे की सूचना मिली। पुलिस पहुंची तो एक स्कूटी सड़क पर पड़ी थी। 28 वर्षीय गौरव उर्फ छोटू पुत्र स्व. रामसरन निवासी मोहल्ला नत्था सिंह थाना जसपुर एवं 19 वर्षीय गौरव पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी भवराहा, थाना शाहबाजपुर जिला हरदोई घायल थे।

जबकि 20 वर्षीय दीपक पुत्र सोमपाल सिंह निवासी ग्राम करनपुर थाना कुंडा मृत अवस्था में मिला। घायल गौरव ने बताया कि वह तीनों थाना कुंडा के निकट एक भाजपा नेता के रेस्टोरेंट में काम करते हैं। तीनों स्कूटी से टोल प्लाजा के निकट किसी काम से जाकर वापस लौट रहे थे। एक वाहन ने पीछे से उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी दीपक चल रहा था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, मृतक दीपक के पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर कुंडा स्थित भाजपा नेता के रेस्टोरेंट पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रेस्टोरेंट मालिक से मुआवजे की मांग की। भाजपा नेता ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया।

मीडिया कर्मी की भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस से नोकझोंक

मृतक दीपक के परिजन जब मुआवजे की मांग को लेकर कुंडा स्थित भाजपा नेता के रेस्टोरेंट पर पहुंचे। तब इस दौरान एक मीडिया कर्मी दोनों पक्षों की वार्ता का वीडियो बनाने लगा। जिस पर कुंडा थाना प्रभारी और भाजपा नेता के द्वारा इसका विरोध किया। इसके बाद मीडिया कर्मी, कोतवाल और भाजपा नेता के बीच जमकर नोंकझोक हुई। भाजपा नेता भी सत्ता की हनक दिखाते हुए कैमरा बंद करने को धमकाते हुए नजर आए।

अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक, थाना कुंडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here