सेना में बनना था अफसर, शिक्षक की ‘अजीब’ सजा ने भर्ती लायक नहीं छोड़ा, मुकदमा दर्ज

0
256

डिफेंस प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग कराने वाली एकेडमी के शिक्षक ने कक्षा में बात करने पर एक छात्र को उठक-बैठक लगाने की ऐसी सजा दे डाली कि वह भर्ती होने लायक नहीं बचा। आरोप है कि 400 उठक-बैठक लगवाने की वजह से छात्र के लिगामेंट खराब हो गए। वह कई दिनों तक बिस्तर पर रहा है। छात्र के पिता की शिकायत पर बसंत विहार थाना पुलिस ने सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी के शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

400 उठक-बैठक की दी सजा

बसंत विहार थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि बानजीत कुमार बर्मन निवासी शिलांग, मेघालय की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। जिसमें सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी बल्लूपुर चौक के शिक्षक जय सिंह को आरोपी बनाया गया है। बानजीत ने शिकायत में कहा कि उनका 18 वर्षीय बेटा इस संस्थान में डिफेंस प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग ले रहा है। आरोप है कि बीते चार जुलाई को गणित के शिक्षक जय ने उनके बेटे को कक्षा में बात करने के कारण 400 उठक-बैठक करने की सजा दी। इस सजा के कारण अगले कई दिन उसे पैरों और कमर में दर्द और सूजन का सामना करना पड़ा। वह कोचिंग क्लास में शामिल नहीं हो पाया। दर्द, ऐंठन और मांसपेशियों में खिंचाव पर पीजी मालिक एक हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास ले गए। डॉक्टर ने काफी दर्द निवारक दवाएं, दर्द निवारक पैच और सूजन-रोधी दवाएं दीं।

कई दिनों तक बिस्तर से उठ तक नहीं पाया

वह कई दिनों तक चल नहीं पाया और बिस्तर पर रहा। बेटे से इसका पता लगा तो बानजीत बर्मन ने 10 जुलाई को एकेडमी को ईमेल के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एकेडमी ने उसी दिन जवाब में माफी मांगी और आश्वासन दिया कि दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि इसके बाद एकेडमी ने सहयोग नहीं दिखाया न कार्रवाई की।

बानजीत बर्मन ने आरोप लगाया कि एकेडमी के प्रतिनिधि ने उनसे आक्रामक लहजे में बात की। इसके अलावा बेटे को तुरंत एकेडमी में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया। जबकि उसकी प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल में पूरी हो चुकी थी। इससे आहात होकर बानजीत ने शिलांग पुलिस को तहरीर दी। वहां मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए देहरादून भेजा गया। इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

आहत पिता ने की कार्रवाई की मांग

छात्र के पिता का दावा है कि अचानक से उठक-बैठक लगावाए जाने से बेटे के लिगामेंट खराब हो गए हैं। इस कारण वह डिफेंस में भर्ती होने लायक नहीं बचा। इससे आहत पिता ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, मामले में मंगलवार को बसंत विहार थाना पुलिस ने कोचिंग संस्थान में पहुंचकर घटना को लेकर जानकारी जुटाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here