पड़ोसी ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार..

0
1203

(शुभम गंभीर) उधम सिंह नगर की बाजपुर कोतवाली में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बीते दिनों हुई लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।

बता दें कि 8 अप्रैल को बाजपुर की संजय कॉलोनी में दिनदहाड़े तमंचे के बल पर महिला व्यापारी टीकम गोयल से तीन युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद महिला व्यापारी के पुत्र जतिन गोयल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोराहा बैरियर के समीप एक बंद पड़ी फैक्ट्री में कुछ लोग बैठे हुए हैं वहीं पुलिस ने घेराबंदी करते हुए फैक्ट्री में बैठे चार युवकों को पकड़ लिया। पुलिस को पकड़े गए युवकों के पास से 12000 रुपए की नगदी, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ घटना में प्रयोग की गई 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई।

वही शनिवार को उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस ने 350 सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए घटना में शामिल चंद्रपाल, हरकिशन, उदय पाल और सौरभ को गिरफ्तार किया है। वहीं उन्होंने बताया कि घटना में शामिल नेकपाल और सतीश अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वही घटना के खुलासे की सूचना पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार और अन्य व्यापारियों ने पुलिस टीम को पुष्प देकर सम्मानित किया। इस दौरान राजेश कुमार ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये इनाम दिया। राजेश कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है। जिसका उदाहरण लगातार देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here