वंदेभारत से स्मैक बेचने आ रहा यूपी का प्रेमी युगल गिरफ्तार, वादियों में घूमने की चाह ने बनाया तस्कर

0
154

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और जीआरपी ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर यूपी के प्रेमी युगल को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों नशा बेचने के लिए वंदेभारत ट्रेन से आए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना जीआरपी पुलिस के मुताबिक आरोपी अमित सिंह निवासी हरथला भातु कॉलोनी मुरादाबाद और पम्मी बालियान निवासी मुरादाबाद लखनऊ से आने वाली वंदेभारत ट्रेन में मुरादाबाद से सवार हुए थे। पुलिस को सूत्रों के हवाले से उनके पास स्मैक होने की सूचना मिली थी। दून स्टेशन पुलिस पहले से चौकन्ना थी। ट्रेन के पहुंचने पर एनसीबी और जीआरपी ने दोनों को पकड़ लिया। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।

निदेशक एनसीबी देवानंद और जीआरपी की कप्तान तृप्ति भट्ट ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। उनके पास स्मैक कहां से आई थी और किसे सप्लाई की जानी थी इसकी जांच की जा रही है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वादियों में घूमने की चाह ने बनाया तस्कर

एनसीबी और जीआरपी की कार्रवाई में पकड़े गए दोनों आरोपी मुरादाबाद में कुत्ते व सुअर बेचने का काम करते हैं। दोनों पिछले छह वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। उत्तराखंड की वादियों में घूमने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने नशा तस्करी का रास्ता चुन लिया। दोनों ने योजना बनाई कि नशा तस्करी के लिए देहरादून सबसे मुफीद जगह है। इसके बाद दोनों स्मैक लेकर देहरादून के लिए निकल गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here