उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी जो बाढ़ पीड़ितों का हालचाल लेने नहीं पहुंचे। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें लापता बताया जा रहा हैं। उन्हें ढूंढने वाले को 150 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं कि हमीरपुर में बाढ़ से लोग परेशान हैं लेकिन सांसद लापता हैं।

हमीरपुर में अब तक बाढ़ पीड़ितों का हालचाल न लेने वाले सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी के लापता होने का प्रचार सोशल मीडिया में शुरू हो गया है। इतना ही नही सांसद को खोजने वाले को पूरे डेढ़ सौ रुपये नगद ईनाम देने की भी बात लिखी गई है। इंटरनेट मीडिया में यह पोस्ट जमकर प्रचलित हो रही है और लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
मौजूदा समय में हमीरपुर जिला बाढ़ से प्रभावित है। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद समेत सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद के द्वारा लगातार बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल जाना जा रहा है और उन्हें भोजन आदि वितरित कर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया जा रहा है। लेकिन अभी तक सपा सांसद अजेंद्र सिंह के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की कोई खबर नही ली गई और न ही उनके द्वारा क्षेत्र में आकर भ्रमण किया गया। जिससे नाराज लोगों ने फेसबुक के माध्यम से उनके लापता होने की खबर को प्रचलित करना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट : शिवम् द्विवेदी, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश