पुलिस ने 25 युवाओं से 22.54 लाख रुपये की ठगी करने वाले डॉक्टर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने तीन महीने पहलेविदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ ठगी की थी।
यूपी के कुशीनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर तीन माह पूर्व 25 युवाओं से 22.54 लाख रुपये की ठगी करने वाले डॉक्टर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को सेवरही के सतीशपुर चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसओ सेवरही धीरेंद्र राय ने बताया कि पिछले 27 मई 2025 को सेवरही थाने के संतोष सिंह व ब्रजेश कुमार सिंह ने केस दर्ज कराया था कि वाजिद अली ने अपने साथियों के साथ मिलकर विदेश भेजने के नाम पर 25 लोगों से कुल मिलाकर 22 लाख 54 हजार रुपये ले लिये। षड़यंत्र करके फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी टिकट व वीजा थमा दिया। बाद में रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज व धमकी देने लगा। घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने सेवरही पुलिस ने केस दर्ज किया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गई। पुलिस ने मुकदमे में वांछित अभियुक्त डॉक्टर वाजिद अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी में जुटी है।
एसओ सेवरही धीरेंद्र राय ने बताया कि अभियुक्त डॉक्टर वाजिद अली ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रेहान टेस्ट सेंटर का ऑफिस शिवशक्तिनगर, सेवरही में खोला था। जहां पर 25 लोगों से अजरबैजान भेजने के नाम पर रुपये लिए और सभी आवेदकों को अजरबैजान का फर्जी वीजा तैयार करके दे दिया। साथ ही टिकट भी बुक करा दिया। जाने के एक दिन पहले सबका टिकट कैंसल करा दिया और मैसेज कर दिया गया कि वीजा किसी कारण से कैंसिल हो गया है, जिससे विदेश नहीं जा सकते हैं। इसके बाद ऑफिस बंद कर फरार हो गए थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र राय, दरोगा अनिल कुमार शर्मा, सिपाही किशन सिंह व आदित्य प्रताप सिंह शामिल रहे।