अधिवक्ता ने पुलिस पर क्यो लगाया सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ का आरोप, देखे खबर ….

0
1141

(शुभम गंभीर) उधम सिंह नगर के बाजपुर में बीते दिनों हुए गोलीकांड में आरोपी अविनाश शर्मा के अधिवक्ता विजय गर्ग ने पुलिस पर सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने मामले निष्पक्ष जांच कराने और आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

बता दे कि बाजपुर के ग्राम पिपलिया में बीते दिनों नेत्रप्रकाश शर्मा के घर पर हुई फायरिंग मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जिसमे फायरिंग की घटने के मुख्य आरोपी अविनाश के अधिवक्ता विजय गर्ग ने पुलिस पर सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने और बिना विवेचना के धाराओं को बदलने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि पहले पुलिस ने अविनाश शर्मा और उनके साथियों पर 452 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया लेकिन बिना विवेचना के पुलिस ने सरकारी दस्तावेजों में धारा 452 की जगह 395 बदलकर न्यायालय में पेश की। उन्होंने बताया कि न्यायालय से प्राप्त वे दस्तावेज से इस बात की पुष्टि हुई है। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया है और उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज से जांच कराए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here