चोरों के गजब कारनामे ने पुलिस की उड़ाई नींद, देखे पुरी ख़बर..

0
939

बाजपुर की दोराहा चौकी पुलिस द्वारा सीज किये गए वाहन से अज्ञात चोरों ने ट्रक के टायर और सेल्फ चोरी कर लिया। इतना ही नहीं चोरों ने ट्रक में भरी खनन सामग्री को भी चोरी कर लिया। मामले की जानकारी लगते ही वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है वहीं पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम कनोरा निवासी साजिद हुसैन ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 24 अगस्त 2019 को दोराहा चौकी पुलिस ने खनन सामग्री से भरे उसके वाहन को पकड़कर सीज कर दिया था। जिसे पुलिस द्वारा दोराहा चौकी के समीप खड़ा करा दिया गया था।

वाहन स्वामी ने बताया कि उसके द्वारा कोर्ट से वाहन को रिलीज कराकर जब कागज पुलिस को दिए गए तो पुलिस ने उसके वाहन को एक राइस मिल में खड़े होने की बात कही गई। साजिद हुसैन ने बताया कि जब उसके द्वारा वाहन को देखा गया तो उसमें से 10 टायर और सेल्फ चोरी और वाहन में भरी खनन सामग्री भी गायब थी।

साजिद हुसैन – पीड़ित

इस दौरान साजिद ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। साजिद ने कहा कि टायर और सेल्फ के साथ खनन सामग्री चोरी होने से उसे करीब साड़े 3 लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वंदना वर्मा – सीओ बाजपुर

वही सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसमें जांच की जाएगी जिसके बाद जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here