Bigg Boss 17 के घर का बदला गेम, Ankita Lokhande पर भारी पड़ी Mannara Chopra, फूट-फूट कर रोई एक्ट्रेस

0
434

बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आए। शो की शुरुआत में दोनों के बीच बॉन्डिंग थी और अब ऐसा लग रहा है कि दोनों एक-दूसरे को बर्दाश्त भी नहीं कर सकते।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/politics/विपक्ष-पर-जमकर-बरसे-pm-modi-कहा-ज/

फ़िलहाल, बिग बॉस के इस संस्करण की दोनों प्रमुख महिलाएँ एक-दूसरे की नफरत से बहुत अधिक ग्रस्त नज़र आ रही हैं क्योंकि उनके पास शो में रहने के लिए कोई अन्य विषय नहीं है। कलर्स के इंस्टाग्राम पेज ने रियलिटी शो का नवीनतम प्रोमो साझा किया है और इसे देखना लोखंडे प्रशंसकों के लिए कठिन हो सकता है।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/कुत्ते-के-काटने-से-बच्चे-क/

अंकिता लोखंडे फूट-फूटकर रोई

प्रोमो में अंकिता मन्नारा चोपड़ा से काफी नाराज नजर आईं। परिवार के कुछ सदस्य गार्डन एरिया में बैठकर बातें कर रहे हैं, जिनमें अंकिता और मन्नारा भी मौजूद हैं, तो मन्नारा अंकिता से कहती है कि वह जो मन में कर रही है वह मत करो, वह पवित्र रिश्ता अभिनेता को ‘यहाँ से जाओ’ भी कहती है। फिर अंकिता उठकर वहां से चली जाती है। बाद में वह सना से बात करती नजर आती हैं। प्रोमो में अंकिता ने कहा, “मैं इस लड़की से थक चुकी हूं। मुझे दर्द होने लगा है। मैं ऐसे लोगों के साथ नहीं रह सकती। मेरे ऐसे गंदे विचार नहीं हैं और मैं ऐसी नहीं हूं।” इसके बाद अंकिता विक्की के पास जाती हैं और फूट-फूटकर रोने लगती हैं। अंकिता कहती हैं, “वह मुझे क्रूर लगती है। कुछ करो, मुझे घर जाना है।”

यह वीडियो भी देखें : https://www.facebook.com/share/v/gDrJ9ZjEfiGpX1da/?mibextid=qi2Omg

आपको बता दें कि अंकिता और मन्नारा के रिश्ते में शुरुआत से ही थोड़ा प्यार और थोड़ी कड़वाहट नजर आ रही थी। लेकिन अब ये दोनों एक-दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना चाहते. उनके बीच खूब बहस होती है। वहीं मन्नारा की वजह से अंकिता ने मुनव्वर फारुकी से भी अपनी दोस्ती खत्म कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here