CCTV से महिलाओं को कपड़े बदलते देखता था महंत, 5 दिन में बनाए 200 वीडियो

0
1563

गंगनहर में शनि मंदिर घाट पर बने महिला चेंजिंग रूम में सीसीटीवी लगाने की घटना सामने आई है। आरोप है कि यह सीसीटीवी मंदिर के महंत मुकेश ने लगाया था और इसकी लाइव फीड सीधे महंत मुकेश के फोन से कनेक्ट थी। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद ही मुकेश फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया है कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग डिवाइस में 5 दिन की फीड मिली है जिसमें करीब 200 महिलाएं कपड़े बदलते रिकॉर्ड हुई हैं। यह घटना गुरुवार देर रात तब सामने आई जब एक 45 वर्षीय महिला ने संदिग्ध मुकेश गिरी के खिलाफ मुरादनगर पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई।

https://garjana.in/ब्रेकिंग-न्यूज-बिल्डर-ss-सा/

जानकारी के मुताबिक मुकेश के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। वहीं अब ये ताजा मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार है। मामले से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं। एफआईआर में महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपनी 14 साल बेटी के साथ 21 मई को दोपहर 3.30 बजे छोटा हरिद्वार घूमने आई थीं। वो नहा कर चेंजिंग रूम में चली गई। उनका आरोप है कि जब वह कपड़े बदल रही थीं तो उनकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी। कैमरे को चेजिंग रूम की ओर फोकस कर रखा था। इससे चेजिंग रूम की हर गतिविधि उसमें रिकॉर्ड हो रही थी। फिर उन्हें पता चला कि महंत मुकेश गिरि ने चेंजिंग रूम की ओर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया है और वह वहां कपड़े बदल रही महिलाओं की लाइव फीड देखता है। उन्होंने कहा, जब मैंने संदिग्ध से पूछताछ की, तो वह बदत्तमीजी करने लगा और मुझे धमकी भी दी।

बता दें, ऊपरी गंगनहर का यह क्षेत्र मुरादनगर में छोटा हरिद्वार के नाम से मशहूर है और यहां एक मंदिर भी है। यह हरिद्वार और आगे उत्तराखंड की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए एक लोकप्रिय धार्मिक स्थल है। यह एक हॉटस्पॉट भी है जहां लोग मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं और स्नान भी करते हैं। पुलिस के मुताबिक, चेंजिंग रूम में कोई छत नहीं है और वह चारों तरफ से ढका हुआ है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि चेंजिंग रूम के ऊपर एक सीसीटीवी कैमरा लगा था और उसका मुंह नीचे की तरफ था।

https://garjana.in/निर्वाचन-मतगणना-में-प्रत/

डीसीपी (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा, “हमें पिछले पांच दिनों (रविवार से गुरुवार) तक सीसीटीवी की लाइव फीड मिली। हमने महंत के मोबाइल फोन की भी जांच की और पाया कि वह लाइव फीड कैप्चर कर रहा था। हमें यह भी पता चला कि केवल संदिग्ध के पास ही सीसीटीवी की लाइव फीड तक पहुंच थी।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान महिला ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी और इस प्रक्रिया में महंत ने पुलिस को चकमा दे दिया। हमें पता चला है कि मुकेश के नाम पर कई और मामले भी दर्ज है। हमने उसे जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार रात भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354 सी, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की और अब उसकी तलाश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here