उधम सिंह नगर के सीएमओ डॉक्टर मनोज शर्मा ने सुल्तानपुर पट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक अनुपस्थित मिले तो वही स्वास्थ्य केंद्र में कई अनियमितताएं पाई गई। जिस पर उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों की फटकार लगाई।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/लेवड़ा-नदी-की-हो-गई-पैमाईश/
बता दें कि उधम सिंह नगर के सीएमओ डॉक्टर मनोज शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सुल्तानपुर पट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर खालिद अनुपस्थित मिले, तो वही स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्था बदहाल मिली।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/एम्स-में-नर्सिंग-ऑफीसर-की/
स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान स्टोर रूम में रखी अलमारी का ताला कर्मचारी नहीं खोल पाए, वहीं लैब टेक्नीशियन द्वारा की गई जांचों की एंट्री रजिस्टर में नहीं पाई गई। जिस पर उन्होंने कर्मचारियों की जमकर फटकार लगाई। इस दौरान सीएमओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए हैं जिनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/कत्ल-का-सनसीखेज-खुलासा-मा/
उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट द्वारा सही तरीके से कार्य नही किया जा रहा है, जिन्हे सही से कार्य करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए और जल्द व्यवस्थाएं सही नही पाई गई तो कार्यवाही की जाएगी।