ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने दिखाया अपना कमाल

0
667

गर्जना न्यूज : हाथ की सफाई का कारनामा सामने आया है, जिसमे एक व्यक्ति ने ज्वैलरी शॉप में आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद चोरी की सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो गई। वही पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस को चोरी का सामान बरामद हुआ है।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/लकड़ी-तस्करों-पर-चला-वन-वि/

बता दे कि देहरादून के धामावाला स्थित ज्वैलरी शॉप पर आभूषण खरीदने के बहाने आभूषण चुराकर फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों से चोरी के जेवर भी बरामद किए गए। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार दो नवंबर को अनिल कुमार वर्मा ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि धामावाला में उनकी अलकनंदा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।

वारदात के दिन दोपहर करीब दो बजे दो लोग उनके यहां आए। तब दुकान पर कोई ग्राहक नहीं था। दोनों को सोने के गहने पसंद नहीं आए तो वे चांदी के जेवर देखने लगे। उसी समय दुकान पर तीन-चार और ग्राहक आ गए। दुकान संचालक उनको भी गहने दिखाने लगा। आरोप है कि इस दौरान पहले आए दो युवक सोने की दो चेन और दो जोड़ी पाजेब उठाकर ले गए।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए रेलवे स्टेशन तेल डिपो के पास से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। इनकी पहचान असलम खान और जिशान हैदर के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूर्व में मोदीनगर में भी एक ज्वैलरी शॉप में इसी तरह चोरी की थी। उसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। वही पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here