पति और ससुरालियों से प्रताड़ित महिलाओ की खबर को आपने बहुत पड़ा और सुना होगा, लेकिन आज हम आपको पत्नी और ससुरालियों से पीड़ित एक ऐसे व्यक्ति की दास्तान बता रहे है। जिसे उसकी पत्नी और ससुरालियों द्वारा अपने बूढ़े मां बाप से अलग रहने के लिए विवश किया जा रहा है और अलग नही होने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
यह वीडियो जरूर देखें : https://www.facebook.com/share/v/DsmMXxVSid1TEJdm/?mibextid=xfxF2i
मामला उधम सिंह नगर के बाजपुर के ग्राम रमपुरा शाकर का है। जहां के निवासी शाकुल नवी अपनी पत्नी और ससुरालयों से काफी परेशान हो चुके हैं। जिसके चलते शाकुल नबी ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 नवंबर को उसके ससुराल पक्ष के पांच लोग उसके घर पहुंच गए। जहां ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पत्नी के साथ मिलकर उसके व उसके बूढ़े माता-पिता के साथ मारपीट की और घर की अलमारी में रखी 85 हजार रुपए की नगदी व सोने चांदी के आभूषण को अपने साथ ले गए। साथ ही उक्त लोगों ने झूठे मुकदमे में जेल में भिजवाने की धमकी दी।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/politics/केजरीवाल-सरकार-को-सुप्री/
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी व उसके ससुराल पक्ष के लोग उसपर अपने बूढ़े माता-पिता से अलग रहने का दबाव बनाते हैं और उसकी पत्नी आए दिन उसके साथ लड़ाई झगड़ा करती रहती है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है वही बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक पति द्वारा अपनी पत्नी और ससुरालयों के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिसमें जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।