EVM मशीन का शुरू हुआ प्रशिक्षण, ईवीएम मशीन से जुड़े सवालों का जवाब अब लोगों को मिलेगा तहसील में..

0
488

लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के चलते निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बाजपुर तहसील में ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण शुरू किया गया। जिसका शुभारंभ तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने किया। जबकि प्रशिक्षण देने के लिए एक टीम को क्षेत्र में रवाना किया गया।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/पुलिस-ने-नही-की-कार्यवाही/

बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बाजपुर तहसील में ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण देने के लिए कार्य शुरू किया गया। प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने किया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर के द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों और तहसील में आए लोगों को ईवीएम मशीन की जानकारी दी गई। जबकि एक टीम को तहसील क्षेत्र में लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/misc/ग्रामीणों-ने-तहसीलदार-को/

इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशिक्षण कार्य 12 दिसंबर से शुरू किया गया है, जिसे 2 जनवरी तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर टीम जाकर लोगों को ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण देगी और लोगों को जानकारी भी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर समय से प्रशिक्षण कार्य पूरा कराया जा सके, इसके लिए रोस्टर भी तैयार किया गया है।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 2 जनवरी तक एक ईवीएम मशीन तहसील परिसर में लगी रहेगी और तहसील में आने वाले लोगों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा ईवीएम मशीन की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को ईवीएम मशीन से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो वह तहसील में आकर मास्टर ट्रेनर से ईवीएम मशीन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here