बाजपुर के दोराहा रोड स्थित हरियाणा मिष्ठान भंडार के समीप उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार में सवार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को गुम चोटे आई, जिन्हें उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/गर्भवती-महिला-को-स्वास्थ/
बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार देर रात करीब 12:30 बजे हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जा रहे थे कि बाजपुर के दोराहा रोड स्थित हरियाणा मिष्ठान भंडार के समीप पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार तेज धमाके के साथ सड़क के बीच में रखे डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार में सवार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को गुम चोटे आई।
यह भी देखें: https://fb.watch/nTJ-1MMutP/?mibextid=RUbZ1f
जिसके चलते आसपास के लोगों की मदद से उन्हें बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, वहीं सूचना मिलते ही बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंच गए, जहां सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी अपने निजी वाहन से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को काशीपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां निजी अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री का उपचार चल रहा है, वहीं कार में सवार कार चालक और गानर भी बाल-बाल बच गए।