राज्यकर विभाग काशीपुर द्वारा जीएसटी पंजीयन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन कराने एवं इस पंजीयन से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कैंप में 12 व्यापारियों ने अपने पंजीयन कराये वहीं जिन व्यापारियों के प्रपत्रों में कुछ कमियां थी उन व्यापारियों को कार्यालय पहुंचकर पंजीयन कराने के निर्देश दिये गये।
शुक्रवार को कपूर मार्केट स्थित एक होटल में राज्य कर विभाग काशीपुर द्वारा आयोजित किये गये कैंप का शुभारंभ उपायुक्त राज्य कर काशीपुर ज्ञानचंद, सहायक आयुक्त डा0 प्रियंका एवं व्यापारी नेता सत्यवान गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में सहायक कर आयुक्त डा0 प्रियंका ने व्यापारियों को कैंप के उद्देश्य समझाते हुए बताया कि जीएसटी पंजीयन उन लोगों को कराना अनिवार्य है जिनका सालाना टर्नओवर 20 लाख से अधिक तथा वह लोग जिनका सर्विसेज में 10 लाख रूपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि इसके पंजीयन के साथ ही व्यापारी को सबसे पहले 10 लाख के निःशुल्क बीमा का लाभ मिलता है इसके साथ ही आईटीसी का फायदा भी मिलता है।
उन्होंने बताया कि इंटर स्टेट ट्रांजेक्शन एवं परिवहन पर व्यापारी ईवे बिल बना सकते हैं। इतना ही पंजीयन कराने वाले व्यापारी सरकार द्वारा जारी किये गये टैंडर में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी आगे आये तथा टैक्स के दायरे को बढ़ाने में मदद करें। उन्होंने बताया कि आज 12 व्यापारियों का पंजीकरण हुआ है। कुछ व्यापारियों के प्रपत्रों में कुछ कमी थी जिनको कार्यालय बुलाया गया है। कैंप में पहुंचे उपायुक्त राज्य कर काशीपुर ज्ञानचंद ने भी व्यापारियों के सामने जीएसटी को लेकर आ रही दुश्वारियों को दूर किया।
कैंप में राज्य कर टीम में राज्य कर अधिकारी पूरन चंद्र जोशी, प्रशासनिक अधिकारी अरविंद जोशी, प्रशासनिक अधिकारी मो आरिफ, वैयक्तिक अधिकारी नरेंद्र सिंह के साथ ही व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश खुल्लर, महामंत्री ललित कोछड़, कोषाध्यक्ष बलवीर गिल, नवनीत गोयल आदि मौजूद रहे।