आईपीएल का सीजन शुरू होने जा रहा है, जिसका लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इंतजार आईपीएल में खेले जाने वाले मैच का नहीं, बल्कि मैच पर लगने वाले सट्टे का है। आईपीएल में लगने वाला सट्टा किसी नशे से काम नहीं है। यही कारण है कि आईपीएल में लगने वाला सट्टा लोगों को खोखला करता जा रहा है। जहां लोग क्रिकेट मैच में लगने वाले सट्टे में पैसे लगाकर अपना सब कुछ गवा चुके हैं। आईपीएल में बड़ी मात्रा सट्टा लगने की जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर पाती है।
बता दें कि 22 मार्च से आईपीएल का सीजन शुरू हो रहा है। आईपीएल के सीजन के शुरू होने से पहले ही बाजपुर में सटोरियों ने अपने ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। आखिर यह संपर्क हो भी क्यों नहीं, क्योंकि लोगों को पैसों का लालच दिखाकर सट्टे का कारोबार करने वाले लोग अपनी चांदी काटते है। यही कारण है कि कुछ लोग आईपीएल के मैच में सट्टा लगाकर अपना सब कुछ गवा चुके हैं।
आईपीएल के मैच में सट्टा लगाने के बाद जब लोग भारी मात्रा में अपना पैसा गवा देते हैं तो उसके बाद पैसों के लेनदन की बात थाने कोतवाली तक भी पहुंचती है। आईपीएल में लगने वाले सट्टे की जानकारी कई बार पुलिस को भी मिल चुकी है, लेकिन पुलिस ने इन सटोरियों पर कोई कार्यवाही नहीं की।
इतना ही नहीं बाजपुर में आईपीएल में लगने वाले सट्टे के तार काफी दूर तक जुड़े हुए हैं। आईपीएल में लगने वाले सट्टे पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारी तमाम दावे करते हैं, लेकिन धरातल पर कोई भी कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है। यही कारण है कि बाजपुर में सट्टे का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। अब ऐसे में देखने की बात होगी कि 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के सीजन में पुलिस सटोरियों पर किस तरह की कार्यवाही करती है।